बेगूसराय : यूको बैंक की शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे छह लाख रुपये

By Team Live Bihar 62 Views
2 Min Read

बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर यूको बैंक शाखा की है. मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर करीब 5 की संख्या में अपराधी उक्त शाखा के पास पहुंचे. इसके बाद चार नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुस गए और बैंक में मौजूद ग्राहकों और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.

बंधक बनाने के बाद वे बैंक में रखे पैसे लूटने लगे. लूट के क्रम में अपराधियों ने कैशियर के साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार आज शाखा में गार्ड भी मौजूद नहीं था और इसी बात का अपराधियों ने फायदा उठाया है. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लूटी गई राशि की अभी तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन बैंककर्मियों के अनुसार लगभग छह लाख की लूट की गई है.

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि चार नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज में एक अन्य अपराधी बैंक के बाहर दिखाई दे रहा है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Share This Article