बेगूसराय : महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

By Team Live Bihar 217 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: बेगूसराय में महिला की अधजली लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है.

घटना शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीराटोल गांव के चम्मन टोल दियार के समीप की है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह लोगों को अधजली लाश पर नजर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर शाहपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. महिला के शव शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. लोगों का कहना है कि हत्या करने के बाद शव को कहीं और जलाकर यहां फेंका गया है. वहीं पुलिस इसे हॉरर किलिंग से जोड़कर जांच में जुट गई है.

Share This Article