बिहार में यूजीसी नेट की तर्ज पर होगी BET परीक्षा, सिलेबस तैयार करने में जुटा शिक्षा विभाग

By Aslam Abbas 304 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार में कई वर्षों विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों में  असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हुई है. कई पद खाली पड़े हुए हैं. इससे पठन पाठन बाधित हो रहा है. ऐसे में बिहार सरकार यूजीसी नेट की तर्ज पर बेट (BET) यानि बिहार एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करने जा रही है। ऐसा करने वाला बिहार पहला राज्य होगा। बेट (BET) के जरिए बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने उच्च शिक्षा निदेशक को बेट परीक्षा का सिलेबस बनवाने का निर्देश दिया है। बता दें कि  साल 2023 में  बिहार सरकार ने नेट की तर्ज पर बेट परीक्षा कराने का फैसला लिया था।

शिक्षा विभाग विशेषज्ञों की मदद लेकर सिलेबस तैयार करने में जुट गया है. इसका पाठ्यक्रम यूजीसी नेट के जैसा हीं होगा. इसमें बिहार से जुड़े विषयों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा.इसके लिए बिहार उचतर शिक्षा परिषद ने इस संदर्भ मे प्रोसीडिंग को औपचारिक मंजूरी देते हुए इसका प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा है। जिसके बाद उचतर शिक्षा परिषद ने विभाग को सिलेबस बनवाने का प्रस्ताव दिया है.बिहार की मातृ भाषाओं अंगिका, मैथिली और भोजपुरी आदि भाषाओ के लिए भी सिलेबस भी बनाएगी। नेट मे शामिल विषयो के सिलेबस भी बिहार के परिपेक्ष मे बनाये जायेंगे।

बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों मे पढ़ाए जाने वाले विषयो के अलग-अलग सिलेबस तैयार किये जाएंगे। असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए यह व्यवस्था करने वाला बिहार पहला राज्य होगा। शिक्षा विभाग विशेषज्ञों की मदद लेकर मंत्री के निर्देश के बाद सिलेबस तैयार करने में जुट गया है। इसका पाठ्यक्रम यूजीसी नेट के जैसा हीं होगा. लेकिन, इसमें बिहार से जुड़े विषयों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। हालांकि, एग्जाम का पैटर्न सिलेबस बनने के बाद हीं सामने आएगा।

ये भी पढ़ें..जिला प्रशासन ने खान सर के जीएस कोचिंग को किया सील

Share This Article