भागलपुर पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में : शाहनवाज हुसैन बोले- बुनकरों को नुकसान पहुंचा, कारखाने बंद, घर में खाना नहीं बन रहा

156 Views
1 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में भीषण बाढ़ से चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है। बाढ़ के कारण लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। भागलपुर के पूर्व बीजेपी सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्र और राहत शिविरों का जायजा लिया।
शाहनवाज हुसैन ने अपने समर्थकों के साथ नगर निगम क्षेत्र के नाथनगर स्थित वार्ड-तीन और चार में जाकर बुनकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना और कहा कि भागलपुर पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है।
हुसैन ने बताया कि बुनकरों को काफी नुकसान पहुंचा है। उनके लूम और कारखाने बंद हो गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि बुनकरों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने से वे खाना नहीं बना पा रहे हैं। इन लोगों के लिए भी बाढ़ राहत शिविर लगाकर खाना और पानी की सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।
पूर्व सांसद ने नाथनगर सिटीएस चर्च मैदान, महाशय दयोढ़ी समेत कई बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों के लिए अच्छी क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अच्छी सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन इन्हें और बेहतर बनाने की आवश्यकता है।

Share This Article