पटनाः भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच देश में कई उड़ानों को रद्द किया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट से भी चार जोड़ी विमान को 14 मई तक रद्द कर दिया गया है। चंडीगढ़ और भुवनेश्वर की उड़ने लगातार रद्द हो रही है। लिहाजा लोग लगातार अपने टिकट कैंसिल करा रहे हैं। शुक्रवार शाम तक 2800 यात्रियों ने अपने टिकट को रद्द कराया था।
वहीं खाड़ी देशों में जाने वाले लोग भी अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं। सऊदी अरब जैसे जाने वाले कनेक्टिंग विमानों से भी लोग अपने-अपने टिकट को रद्द करा रहे हैं। इसके साथ ही 30 जून तक 1000 से 1500 तक यात्री जो है वह अपने-अपने टिकट को रद्द करा चुके हैं।
हालांकि पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और भी बढ़ा दी गई है। अर्धसैनिक बल लगातार एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। साथ ही आने-जाने वाले लोगों का जांच काफी संघन तरीके से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें…CM नीतीश हाइलेवल मीटिंग करने पूर्णिया पहुंचे, इतने जिले के अफसर और सेना के अधिकारी शामिल..