भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

By Team Live Bihar 72 Views
3 Min Read

आरा: भोजपुर जिले में बक्सर कोइलवर फोरलेन पर गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.उत्तरप्रदेश के विंध्याचल से दर्शन कर लौटते समय एक परिवार के आठ लोगों से भरी जीप बीबीगंज पुल के पास डीवाइडर से टकरा गई.डीवाइडर से टकराने के बाद जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन पुरुष और दो महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान भूप नारायण पाठक (56), बिपुल पाठक (26), रेनू देवी (55), अर्पिता पाठक (25) और सिटी कुमार उर्फ हर्ष कुमार (3) के रूप में हुई है. घायलों में खुशी कुमारी (22), मधु देवी (27) और बेली कुमारी (5) शामिल हैं.सभी एक ही परिवार के बताये जाते हैं जो विंध्याचल से लौट रहे थे.

बताया जाता है कि इस भीषण दुर्घटना में मारे गए सभी लोग भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरिया गांव के रहने वाले थे और फिलहाल पटना जिले के रूपसपुर थाना क्षेत्र की अर्पण बैंक कॉलोनी में रह रहे थे.फिलहाल घायल तीनो लोगों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है.
भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए लोगों का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि जीप कैसे दुर्घटना का शिकार हुई.

बता दें कि बक्सर कोइलवर फोरलेन पर बीबीगंज में जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अफरातफरी मच गई. घटना को देख आसपास के लोगों ने तुरंत बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास किया लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच लोगों की जान चली गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना गजराजगंज थाना एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई लेकिन भीषण हादसे में पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका. जो तीन लोग गंभीर रूप से घायल होकर छटपटा रहे थे उन्हें पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का इलाज जारी है.

Share This Article