बिहार में अपराधिक घटनाएं पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराधी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
गिरफ्तारी आरा शहर के बाबू बाजार रोड से हो सकी। इसकी जानकारी बुधवार को सदर एएसपी परिचय कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया मंटू राय मुफस्सिल थाना के जमीरा गांव का निवासी है। करीब 11 सालों से पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। फरारी को देखते हुए भोजपुर एसपी राज ने करीब पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए इनामी के दूसरे भाई लल्लू राय की भी पुलिस को तलाश है। उसकेे विरुद्ध भी पच्चीस हजार रुपये इनाम घोषित है। मालूम हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विगत 13 अगस्त 2014 को एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना घटित हुई थी।
इसे लेकर मुफस्सिल थाना में सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई थी। जिसमें पांच आरोपितों को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि, दोनों भाई मंटू राय एवं लल्लू राय फरार चले आ रहे थे। इस दौरान तकनीकी सूत्र के आधार पर पटना एसटीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरा शहर के ही बाबू बाजार रोड में छापेमारी कर इनामी मंटू राय को धर दबोचा। टीम में थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह के साथ प्रशिक्षु दारोगा नीरज कुमार समेत एसटीएफ के अफसर और जवान शामिल थे।
वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म कांड में फरारी के कारण जमीरा निवासी दोनों भाइयों मंटू राय और लल्लू राय के घर पर विगत 25 अप्रैल 2024 को कुर्की-जब्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के विरुद्ध कोर्ट से लाल वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद इनाम की राशि घोषित की गई थी। फरारी पंजी में भी नाम अंकित था।
ये भी पढ़ें…पटना में बेखौफ अपराधियों ने मुखियापति सहित 3 को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप