जब निर्देशक के ‘कट’ कहने के बाद भी हिरोइन से लिपटे रहे भोजपुरी एक्टर अजय यादव, देखिए PHOTOS

By Team Live Bihar 72 Views
3 Min Read

Desk: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर एक्टर अजय यादव से जुड़ा एक वाक्या सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर के ‘कट’ कहने के बाद भी अजय यादव हिरोइन अनन्दिता गिरी से लिपटे रहे!

bhojpuri films

फिल्म ‘चल झुट्ठा’ के सेट से कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें अजय यादव अपनी हीरोइन अनन्दिता गिरी से रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के सेट पर मौजूद एक सूत्र से पता चला है कि हीरो अजय यादव जब एक रोमांटिक सीन कर रहे थे तो निर्देशक के कट कहने के बाद भी वह हीरोइन अनन्दिता गिरी से लिपटे रहे.गौरतलब है कि इन दिनों यूपी के जौनपुर के मुंगरा, बादशाहपुर और उसके आप-पास के क्षेत्रों में भोजपुरी फिल्म ‘चल झुट्ठा’ की शूटिंग हो रही है.

bhojpuri movies

हालांकि, हमने जब इस मामले में सेट पर मौजूद फिल्म से जुड़े एक टीम मेम्बर से बात की तो उन्होंने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि अजय यादव और अनन्दिता गिरी दोनों प्रोफेशनल ऐक्टर्स हैं और इस रोमांटिक सीन की रिक्वायरमेंट ही ऐसी थी कि दोनों प्रेम में डुबे हुए दिखाए जाने थे इसलिए अजय यादव ने सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए ऐसा किया.

bhojpuri films

गौरतलब है कि एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘चल झुट्ठा’ के लेखक निर्देशक विकास दास और संगीतकार अनुज तिवारी हैं. भोजपुरी फिल्म ‘राम मिलाये जोड़ी’ की अपार सफलता के बाद सिंगर ऐक्टर अजय यादव फिल्म ‘चल झुट्ठा’ में अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं.

bhojpuri film

यह फिल्म तीन ऐसे युवकों की कहानी है जो अपने आप में किसी नमूने से कम नहीं हैं. तीनों की धमाचौकड़ी, खुराफात और सच-झूठ में उलझे उनके कारनामे देखकर दर्शक रोमांचित होकर दाँतों तले उंगलियां दबा लेंगे. फिल्म में अनन्दिता गिरी का किरदार काफी हटकर है, जो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा. फिल्म ‘चल झुट्ठा’ में मुख्य भूमिका में अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल, अमित राजभर, निशा सिंह, अनन्दिता गिरी, बबली सिंह, रिया सारीवान, पप्पू यादव, रमजान शाह, चन्दन सिंह, राम विश्वकर्मा, फूल चन्द्र, दीपक पंडित इत्यादि हैं. आपको बता दें कि अनन्दिता गिरी के पास इस समय कई फिल्में हैं. इस फिल्म के बाद वो अगली फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू करने वाली हैं.

bhojpuri films
Share This Article