पवन सिंह का होली सॉन्ग ‘अरे मोरे साली’ वायरल, दर्शकों को पसंद आ रहा जीजा-साली का प्यार

By Team Live Bihar 125 Views
2 Min Read

Desk: भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) इन दिनों अपने होली गीतों के लिए Youtube पर छाए हुए हैं. भोजपुरी सुपरस्टार का होली सॉन्ग इन दिनों धमाल मचाए हुए है. होली से पहले पवन का भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) ‘अरे मोरे साली’ (Are More Sali) काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh Bhojpuri) ने प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के साथ मिलकर गाया है.

वीडियो में पीले कलर का कुर्ता पहने पवन कार में बैठी अपनी साली से नजरें चुराते दिख रहे हैं और थोड़ी देर बाद दोनों रोमांस करते भी नजर आते हैं. पवन के इस गाने में ग्लैमर का तड़का और शानदार लटके-झटके दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. होली पर जीजा-साली के प्यार भरे अनूठे रिश्ते पर फिल्माया गया ये गाना धूम मचाए हुए है. गाने को अब तक 82 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसके लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं.

‘अरे मोरे साली’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने का म्यूजिक आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने संगीत दिया है. वहीं दूसरी ओर ग्‍लोबल म्‍यूजिक जंक्‍शन के यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया पवन का गाना ‘लहे लहे रंगब सलवरवा’ (Lahe Lahe Rangab Salwarwa) भी काफी वायरल हो रहा है जिसे एक करोड़ से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं.

TAGGED:
Share This Article