- Advertisement -

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंप दी. उन्होंने महासचिव भूपेंद्र यादव को बिहार के साथ-साथ गुजरात के प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ और दीघा के विधायक संजीव चौरसिया काे यूपी का सह प्रभारी बनाया गया है.

भाजपा की ओर जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन को आंध्र प्रदेश का जिम्मा सौंपा गया है, वहीं बैजयंत पांडा को दिल्ली की जिम्मेदारी दी गयी है.पांडा श्याम जाजू की जगह लेंगे. पूर्व महासचिव वी मुरलीधर राव को जहां विनय सहस्रबुद्धे की जगह मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है, वहीं महासचिव सीटी रवि को महाराष्ट्र का जिम्मा सौंपा गया है. पार्टी महासचिव दुष्यंत गौतम को पंजाब के साथ-साथ उत्तराखंड का भी प्रभारी बनाया गया है.

महासचिव अरुण सिंह कर्नाटक के साथ राजस्थान के भी प्रभारी होंगे. अब तक वह ओड़िशा के प्रभारी थे. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया है. पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा कायम रखते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाये रखा है. अरविंद मेनन पूर्व की तरह सह प्रभारी की भूमिका में बने रहेंगे. पार्टी ने अपने सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी अमित मालवीय को भी मेनन के साथ पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.

महासचिव अरुण सिंह कर्नाटक के साथ राजस्थान के भी प्रभारी होंगे. अब तक वह ओड़िशा के प्रभारी थे. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर दिया है. पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा कायम रखते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाये रखा है. अरविंद मेनन पूर्व की तरह सह प्रभारी की भूमिका में बने रहेंगे. पार्टी ने अपने सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी अमित मालवीय को भी मेनन के साथ पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here