- Advertisement -

लाइव बिहार: इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निगरानी विभाग की आज दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है. कृषि विभाग में तैनात इस अफसर को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. निगरानी की टीम फिरफ्ता अधिकारी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

मामला शेखपुरा जिले का है, जहां विजिलेंस की टीम ने कृषि विभाग तैनात प्रधान सहायका को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्त प्रधान सहायका रविन्द्र कुमार कई दिनों से एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

विजिलेंस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 20 हजार रुपवाये कैश रिश्वत लेते हुए इस अफसर को रंगे हाथ अरेस्ट किया है. निगरानी की टीम ने इस अफसर को कार्यालय से ही गिरफ्तार किया है. इसके पास से पैसे भी बरामद किये गए हैं.

बता दें कि निगरानी की टीम ने मंगलवार को सीतामढ़ी से दो लाख रू घूस लेते मुखिया और 1.14 लाख रू लेते पंचायत सचिव को अरेस्ट किया था। इशके बाद आज शेखपुरा से घूसखोर कर्मी की गिरफ्तारी हुई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here