- Advertisement -

पटनाः इंसाफ मंच, बिहार की राज्य कमिटी की बैठक आज दारोगा राय पथ के 11नंबर विधायक निवास में हुई।बैठक की अध्यक्षता राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी, नेयाज अहमद और नईमुद्दीन अंसारी ने की। बैठक में 20 से ज्यादा जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि आरएसएस-भाजपा के फासीवादी निजाम को शिकस्त देने के लिए अकलियतों, दलितों और मजलूमों की बड़ी एकता की जरूरत है।इंसाफ मंच को इस अभियान का नेता बनना चाहिए।

इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि संगठन का विस्तार प्रखंडों तक किया जायेगा और राज्य के तमाम प्रमुख केंद्रों पर बड़े बड़े सम्मेलन आहूत किए जायेंगे। संगठन नफरत-विभाजन की राजनीति के खिलाफ पैगामे मोहब्बत अभियान चलाएगा। बैठक को अख्तर इमाम, इसराफिल, अफसर खां, महफूज आलम, सफी अहमद, महफूज आलम, नसरीन बानो, लक्ष्मण पासवान, कैसर नेहाल, बुशरा साहनी, जमाल अशरफ, पाल बिहारी लाल आदि ने संबोधित किया।

बैठक में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गाजा में अविलम्ब युद्ध बंदी कर लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. यह मानवता के विरुद्ध अपराध है. 9 दिसंबर को फिलिस्तीन के मसले पर इजरायली हमले के खिलाफ जिलों में मार्च निकलेगा। समापन वक्तव्य देते हुए भाकपा माले केंद्रीय कमिटी के सदस्य नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि हमें हर जोर जुल्म के खिलाफ इंसाफ का झंडा बुलंद करना चाहिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here