बिग बॉस-19 सलमान खान के अलावा ये होंगे होस्ट? TV हो या ओटीटी, जानिए सबकुछ..

By Live Bihar 568 Views
2 Min Read

बिग बॉस 19′ का जल्द ही शुरु होने वाला है। शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। लेकिन हर कोई इसको लेकर बेताब नजर आ रहा है। आखिर इस सीजन में क्या नया होने वाला है। कौन-कौन से सेलेब्स कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं। साथ ही इस सीजन को कौन होस्ट करेगा।

सलमान खान के साथ दो और लोगों के इस शो को होस्ट करने की चर्चा तेज है। अब ये देखना मजेदार होगा कि ये सीजन दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाता है। अगर आप भी इस शो को देखना चाहते हैं तो यहां जाने कि किस समय और कहां देख सकते हैं। ‘बिग बॉस 19’ को लेकर काफी बज्ज़ देखने को मिल रहा है।

बिग बॉस का लोगों भी बदला हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में फैंस का उत्साहित होना तो बनता है. बिग बॉस के इस सीजन का प्रीमियर 24 अगस्त को टीवी पर होगा. इतना ही नहीं बल्कि टीवी के साथ-साथ आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं. कलर्स चैनल पर आप हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस देख सकते हैं।

आप इसे रात 10:30 बजे देख पाएंगे। वहीं ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर आप इसे 9 बजे ही देख सकते हैं. बिग बॉस के घर में भी इस बार बदलाव देखने को मिलने वाला है। बता दें सलमान खान इस शो को कई साल से होस्ट कर रहे हैं. लेकिन इस बार चर्चा है कि होस्टिंग की जिम्मेदारी सलमान के साथ करण जौहर और फराह खान भी संभाल सकते हैं. मालूम हो बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

ये भी पढ़ें…धनाश्री वर्मा ‘राइज एंड फॉल’ में होंगी शामिल, अशनीर ग्रोवर के शो में एंट्री कंफर्म!

Share This Article