विधानसभा चुनाव को लेकर ECI का बड़ा फैसला, बिहार के 20 IAS को बनाया आब्जर्वर, जानें कौन राज्य ?

By Aslam Abbas 70 Views
2 Min Read

पटनाः भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के अंदर नवंबर के महीने में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऐसे में इस चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से बिहार के 20 आईएएस अधिकारी को आब्जर्वर बनाया गया है। 

बिहार से जिन 20 आईएएस अधिकारी को आब्जर्वर बनाया गया है। उसमें नर्मदेश्वर लाल (प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग), राजेश कुमार सचिव (बिहार मानवाधिकार आयोग), विनोद सिंह गुंजियाल सचिव (मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग), दीपक आनंद (निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग), आशिमा जैन (विशेष सचिव, लघु जल संसाधन विभाग), गिरिवर दयाल सिंह ( ईखायुक्त गाना उद्योग विभाग), सुरेश चौधरी (बंदोबस्त अधिकारी पश्चिमी चंपारण बेतिया) को आब्जर्वर बनाया गया है। 

सीमा त्रिपाठी (विशेष सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग), कौशल किशोर (निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं), अनिमेष कुमार पाराशर (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम), मिथिलेश मिश्र(निदेशक, मध्यान्न भोजन बिहार), संजीव कुमार (निदेशक तकनीकी सेवा उद्योग विभाग), सुनील कुमार यादव (अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग), राजेश मीणा (निबंधक सहयोग समितियां), नवदीप शुक्ला (निदेशक पशुपालन बिहार पटना), आनंद शर्मा (निदेशक पंचायती राज), श्याम बिहारी मीणा (निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण), मोहम्मद नायर इकबाल (निदेशक खान विभाग), प्रशांत कुमार सी एच (समाज कल्याण), सज्जन आर (संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग) को भी आब्जर्वर बनाया गया है।

आपको बताते चलें कि, पिछली बार 2018 में चुनाव आयोग ने इन राज्यों में मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिए छह अक्तूबर 2018 को घोषणा की थी। आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान करवाया था।पहले चरण में  12 नवंबर को 18 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 हलकों में वोट डाले गए थे। मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में ही मतदान करवाया गया था।

Share This Article