बिहार में कोरोना का आंतंक एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. राजधानी दिल्ली के बाद अब बिहार में कोरोना सक्रिय हो गया है. यही वजह है कि बिहार सरकार भी अलर्ट मोड में आ गयी है. बिहार सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए हर जिले के डीएम और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं.
ये हैं जरूरी गाइडलाइन्स :
सभी जिलों को टेस्टिंग बढ़ाने, कोविड केयर सेंटर को क्रियाशील रखने, साथ ही साथ मास्क और सामाजिक दूरी पर सख्ती के निर्देश दिये गए हैं. मास्क उपयोग का अनुपालन कराई से कराने के लिए अभियान चलाने को कहा है. इसके साथ ही सभी जिलों को टेस्ट की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि बिहार हर दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इधर, बिहार में पड़ रही ठंड से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना अब कितनी तेजी से फैलेगा. मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि अगले 15 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस कारण इस अवधि की खास कार्ययोजना बनाई गई है. कोविड टास्क फोर्स को इस दौरान पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है.