बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए की ओर से भले ही औपचारिक तौर पर सीटों का बंटवारा नहीं हुआ हो लेकिन हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से अपनी सीटों के बारे में जानकारी दे दी गई है। हम की ओर से सिर्फ सीट नहीं बल्कि इन सीटों पर कौन से उम्मीदवार उतरेंगे यह भी तय कर लिया गया है। जैसी जानकारी है उसके अनुसार हम मोर्चा नौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसमें जीतनराम मांझी की पारंपरिक सीट इमामगंज के अलावा मखदुमपुर, टेकारी, आरा, बाराचट्टी, वाययी, मोहनिया, और केसरिया हैं।
बताया जा रहा है कि इन सीटों पर मांझी ने प्रत्याशी की लिस्ट भी फाइनल भी कर ली है। जानकारी के अनुसार मांझी खुद इमामगंज से मैदान में उतरेंगे। जबकि मखदुमपुर से देवेंद्र मांझी, टेकारी से पूर्व मंत्री अनिल सिंह, आरा से दानिश रिजवान, बाराचट्टी से ज्योति देवी, मोहनिया से साधना देवी और केसरिया से ज्योति सिंह को उन्होंने टिकट थमा दिया है। जहां तक खबर है उसके अनुसार इन नेताओं ने अपने — अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि महागठबंधन से अलग होकर जदयू में शामिल होते वक्त मांझी ने साफ किया था कि वे बिना शर्त जदयू के साथ रिश्ते बना रहे हैं। लेकिन अपने वादे से अलग उन्होंने राजग के औपारिक बयान नहीं आने के पूर्व ही सीटों को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। लेकिन इसमें नीतीश कुमार की ओर से सहमति की बात भी कही जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मांझी के आने के बाद से जिस तरीके से नीतीश कुमार उनकी बड़ाई करते दिखे उससे यहीं लगता हैं कि मांझी की ओर से यह घोषणा नीतीश कुमार की सहमति से हुआ है।
माझी के नेता ने उनकी सीट से ही दावा ठोका
एक ओर जहां मांझी ने सीटों का एलान कर दिया है तो वो वहीं बिजेंद्र पासवान जो हम मोर्चा के पुराने कार्यकर्ता हैं उन्होंने दो दिन पहले हम के पार्टी कार्यालय पहुंच प्रदेश प्रभारी को अपना बायोडाटा दिया और चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की है। कार्यालय प्रभारी ने उनका बायोडाटा ले लिया। बायोडाटा में दर्ज था कि वे इमामगंज या फिर मखदुमपुर से वो चुनाव लड़ऩा चाहते हैं पार्टी उन्हें सिंबल प्रदान करे। हालांकि अभी उनपर कोई फैसला नहीं हुआ है।