- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अब तक नहीं है. ऐसे में आज चुनाव आयोग की टीम ने साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस पीसी में चुनाव के तारीखों का एलान होने की पूरी संभावना है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे इलेक्शन कमीशन तारीखों का ऐलान कर बिहार चुनाव को रफ्तार देगा. देशभर में फैली महामारी की वजह से विपक्षी पार्टियां चुनाव को टालने की बात कह रही थीं. यही नहीं नीतीश सरकार की सहयोगी पार्टी ने जुलाई में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव टालने तक का निवेदन कर दिया था. पार्टी ने कहा था कि कोरोना के संक्रमण के डर के दौरान इतने बड़े पैमाने पर चुनाव कराना सुरक्षित नहीं होगा.

वहीं, सूत्र बताते हैं कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो सकता है. पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे. बिहार विधानसभा चुनाव, देश के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे अलग, अनूठे और चुनौतीपूर्ण होंगे. कोरोना संकट के कारण पहले तो विधानसभा चुनाव कराने का विरोध सभी विपक्षी पार्टियों ने किया, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार में चुनाव समय पर ही होगा.

कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराने में कोई हर्ज नहीं है. यहां तक कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अलग से इलेक्शन में शामिल होने के इंतजाम किये जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने इसको लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है. जिसमें तारीखों को लेकर सस्पेंस ख़त्म होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

इसको लेकर चुनाव आयोग की टीम तैयारी को लेकर कई बार बिहार का दौरा कर चुकी है. विज्ञान भवन में पीसी बुलाई गई है. जिसमें तमाम तरह के स्थितियों से चुनाव आयोग अवगत कराएगा और फैसला लेगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here