लाइव बिहार: बिहार बोर्ड ने 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है. इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों को संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से भेजा गया है. बोर्ड की मानें तो अब परीक्षा 10 दिसंबर के बाद ली जायेगी. नई तिथि की सूचना जल्द ही दी जाएगी. बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि अपरिहार्य कारण से परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है. आपको बता दें कि बोर्ड ने तीसरी बार इस परीक्षा को टाला है.
इससे पहले डीएलएड प्रवेश परीक्षा 10 अगस्त को होने वाली थी. लेकिन बोर्ड ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसे टाल दिया था. इससे पहले यह परीक्षा जुलाई में होनी वाली थी लेकिन हालात के चलते इस माह डेट नहीं तय की गई थी. इससे पहले यह परीक्षा 28 मार्च को होने वाली थी जिसे बोर्ड ने स्थगित कर दिया था.

22 अक्टूबर को होने जा रही परीक्षा की तैयारी बोर्ड ने पूरी कर ली थी. प्रदेश भर में 380 केंद्रों पर बनाए गए थे. पटना में ही इस परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से अपराह्न 12.30 तक किया जाना था.