Desk: बिहार बोर्ड की ओर से सत्र 2021-22 के लिए 10वीं के पेपर 17 फरवरी से शुरू कर दिए गए हैं. 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान का पेपर आयोजित होना था, लेकिन पहली शिफ्ट में ही इसका प्रश्न पत्र लीक हो गया. जिसके बाद पेपर को रद्द कर दिया गया. साथ ही बोर्ड ने पेपर के लिए नई तारीख का ऐलान भी कर दिया है.
परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र बिहार के बहुत से विद्यार्थियों के पास था. परीक्षा लीक मामले में जांच के आदेश दे दिए गए.
8 मार्च को दोबारा होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड की दसवीं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा अब दोबारा 8 मार्च को आयोजित की जाएगी. ये जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक दी गई.
सामाजिक विज्ञान के पेपर की पहली शिफ्ट में आठ लाख 46 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. इन विद्यार्थियों को अब 8 मार्च को परीक्षा देनी होगी.
व्हाट्सएप के जरिए लीक हुआ पेपर
खबर लिखे जाने तक मिलीं तमाम सूचनाओं के मुताबिक, सामाजिक विज्ञान का पेपर व्हाट्सएप के जरिए लीक हुआ था. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया इसकी जांच का आदेश दे दिया गया है.इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कहां तक पहुंची जांच
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने जांच के बारे में जानकारी दी कि सामाजिक विज्ञान की पहली शिफ्ट की परीक्षा के क्रम में 111-0470581 क्रमांक का प्रश्न पत्र जमुई जिले में किसी व्यक्ति के जरिए भेजा गया था. जांच में मालूम चला कि सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र की तस्वीर बैंक में ली गई. उसके बाद प्रश्न पत्र व्हाट्सएप के जरिए लीक किया गया. यह प्रश्न पत्र जमुई जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच, झाझा से लीक हुआ था.