पटना डेस्कः बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि बेलागंज और रामगढ़ में वोटरों का उत्साह काफी देखा जा रहा है। बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में 12 लाख से ज्यादा वोटर्स सिर्फ एक साल के लिए 4 विधायक चुनेंगे। जिसके लिए 38 कैंडिडेट्स मैदान में उतरे हैं।
दूसरी तरफ गया के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र इमामगंज में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। यहां 346 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें से 320 अति संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। सिर्फ 26 बूथ पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
इन चार सीटों में से 3 पर पिछली बार महागठबंधन का उम्मीदवार चुनाव जीता था। जबकि इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी विधायक थे। चारों ही सीटों पर पूर्व सीएम मांझी समेत कई वरिष्ठ नेता के बेटा-बहू मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता का विश्वास कौन उम्मीदवार जीत पाते हैं।
साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में इन चार सीटों के उपचुनाव को सेमीफाइनल या लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. बताया दें कि, सेमीफाइनल के लिटमस टेस्ट में एनडीए और इंडिया गठबंधन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इन चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, जिनमें से 33 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें…JDU कैंडिडेट अभिषेक झा MLC उपचुनाव के लिए भरा पर्चा, NDA के कई नेता रहे मौजूद