बिहार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कुल 30 एजेंडों पर मुहर लगी। विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सरकार विकास और वर्गीय सशक्तिकरण के एजेंडे को योजनाबद्ध तरीके सेे आगे बढ़ा रही है। मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित बैठक में सीएम नीतीश ने ढांचागत विकास, रोजगार सृजन, नई नियुक्तियों सहित विविध क्षेत्रों से जुड़े एजेंडों पर मुहर लगाई।
इस बैठक में बिहार के युवाओं को अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया गया। साथ ही पटना मेट्रो के नए कोरिडोर पर भी मुहर लगी है। साथ ही कई विभाग के योजनाओं को स्वीकृति दी गी है।
ये भी पढ़ें…पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और CISF की टीम अलर्ट पर, खोजी कुत्ता भी..