बिहार कैबिनेट की बैठक में 30 एजेंडों पर लगी मुहर, इन शहरों में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए होगा सर्वे, जानिए..

By Aslam Abbas 199 Views Add a Comment
2 Min Read

बिहार कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में खत्म हो गई है। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 30 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है। मीठापुर फ्लाई ओवर को चिरैयाटाड़ फ्लाई ओवर (भाया करबिगहिया) से जोड़ने के लिए दो सौ बानवे करोड़ चौहत्तर लाख चार हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी है।

साथ ही बिहार विधान मंडल के सदस्यों का वेतन, भत्ता और पेंशन नियमावली 2006 के नियम-14 में संशोधन को स्वीकृति दी गयी है। प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 469 निम्नवर्गीय लिपिक के पदों का सृजन किया गया है। वही BLO और सुपरवाईजर का वेतन बढ़ाने की मंजूरी दी गयी है।

वही अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर निर्माण की रफ्तार तेज होगी। कैबिनेट की बैठक में 6 औद्योगिक क्षेत्र डेवलप करने को सहमति मिली है। वीरपुर मुंगेर बाल्मीकि नगर मुजफ्फरपुर सहरसा और भागलपुर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का निर्माण जल्द होगा। सर्वे के लिए 2 करोड़ 90 लाख 91720 की स्वीकृति मिली है।

वही लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में दिनांक-18.03.74 से 21.03.77 तक की अवधि में हुए आन्दोलन में मीसा / डी०आई०आर० के अधीन एक माह से छः माह एवं छः माह से अधिक अवधि तक जेल में बंद रहे व्यक्तियों के सम्मान पेंशन की वर्त्तमान दर क्रमशः रू0-7,500/- एवं रू0-15,000/- में बढ़ोतरी कर क्रमशः रू0-15,000/- एवं रू0-30,000/- किये जाने को स्वीकृति दी गयी है।  

बिहार विधान मंडल पेंशन में संशोधन और दूरभाष की सुविधा में बदलाव को स्वीकृति मिली है। वीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और भागलपुर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का निर्माण होगा। ols सर्वे के लिए 2 करोड़ 90 लाख 91720 की स्वीकृति मिली। गया जी हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जाएगा। 18.2442 एकड़ भूमि अर्जित की जाएगी। कैट वन लाइट का निर्माण होगा। खराब मौसम और धुंध में भी विमान का परिचालन हो सकेगा।

ये भी पढ़ें…मुजफ्फरपुर की मेयर को दो EPIC नंबर मामले में DM का नोटिस, तेजस्वी यादव ने लगाया था आरोप..

Share This Article