बिहार कैबिनेट की बैठक आज, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, नियोजित शिक्षकों को भी…

By Aslam Abbas 66 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार कैबिनेट की बुधवार को बैठक होगी. बैठक में नीतीश कुमार की सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। इसमें सबसे प्रमुख सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते से जुड़े मामले की स्वीकृति हो सकती है। साथ ही नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर भी बैठक में फैसला होने की उम्मीद है। हालांकि फ़िलहाल यह सिर्फ अटकलबाजी है। बैठक के बाद ही पता चलेगा की कितने एजेंडों पर मुहर लगती है और कौन कौन से विभागों से जुड़े मामलों पर स्वीकृति मिलती है।

दरअसल, पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पिछड़ा, अति पिछड़ा और एससी-एसटी को दी जाने वाली आरक्षण की सीमा 50% से 65% करने का फैसला लिया था।  जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद नीतीश सरकार का यह बड़ा फैसला था। इसी कारण पिछली बैठक में डीए पर फैसला नहीं हो पाया। लेकिन, इस दफे इस पर मुहर लगने की पूरी संभावना है। 

वहीं, आज होने वाली कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से पहले ही लेटर जारी किया जा चुका है। सभी मंत्रियों को इसकी सूचना भी दी गई है और संबंधित विभाग को तैयारी के लिए भी निर्देश दिया गया है। आज की कैबिनेट की बैठक में डीए सहित नौकरी रोजगार को लेकर भी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है, जिस पर सबकी नजर रहेगी। 

उधर,बिहार सरकार के कर्मचारी अब आज की कैबिनेट का इंतजार कर रहे हैं। छठ महापर्व के कारण इस सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई है।  ऐसी चर्चा थी कि छठ से पहले कर्मचारियों को सरकार तोहफा दे देगी। लेकिन कैबिनेट की बैठक नहीं होने के कारण उस पर फैसला नहीं हो पाया। 

Share This Article