Bihar Cabinet News: नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में बड़े फेरबदल के संकेत, जेडीयू-बीजेपी के दिग्गज और युवा चेहरों को भी मिलेगा मौका

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
पटना में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट को लेकर तेज सियासी हलचल
Highlights
  • • बिहार कैबिनेट में कुल 20 मंत्री शपथ लेंगे, जिसमें JDU और BJP के 8-8 मंत्री शामिल होंगे। • बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दोबारा डिप्टी सीएम बनने की संभावना मजबूत। • जेडीयू के दिग्गज—विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और विजेंद्र यादव—के नाम लगभग फाइनल। • बीजेपी कोटे में नीतिन नवीन, नीतिश मिश्रा, प्रेम कुमार और राम कृपाल यादव जैसे बड़े नामों पर चर्चा। • नई कैबिनेट में अनुभव, युवा चेहरों और सामाजिक-क्षेत्रीय संतुलन पर विशेष फोकस रखा गया है।

Bihar Cabinet News: बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नयी एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस बार की Bihar Cabinet में जेडीयू और बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के सभी सहयोगी दलों के विधायकों को प्रतिनिधित्व मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और 20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाला शपथ समारोह सुर्खियों में है।

Bihar Cabinet News: नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन, 20 मंत्री लेंगे शपथ

Bihar Cabinet News: नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में बड़े फेरबदल के संकेत, जेडीयू-बीजेपी के दिग्गज और युवा चेहरों को भी मिलेगा मौका 1

नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिये जाने के बाद दोपहर में एनडीए की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगने वाली है। शाम में राज्यपाल द्वारा सरकार गठन का न्यौता दिये जाने के बाद रात तक तमाम तैयारियां पूरी हो जाएंगी। नयी Bihar Cabinet में कुल 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक—
• जदयू से 8 मंत्री
• बीजेपी से 8 मंत्री
• लोजपा से 2 मंत्री
• हम से 1 मंत्री
• रालोमो से 1 मंत्री

यह तय माना जा रहा है कि इस बार की कैबिनेट में अनुभव और युवा नेतृत्व का मिश्रण देखने को मिलेगा। जेडीयू ज्यादा बदलाव से बचते हुए अपने पुराने भरोसेमंद चेहरों को जगह देने के मूड में है, जबकि बीजेपी नए-पुराने नामों का संतुलन बनाने की रणनीति में दिखाई दे रही है।

Bihar Cabinet News: BJP कोटे से दो डिप्टी सीएम, बड़े-बड़े नाम लगभग फाइनल

बीजेपी कोटे से आने वाली संभावित सूची बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पार्टी ने इस बार भी दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लगभग पक्का कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक—
• सम्राट चौधरी
• विजय कुमार सिन्हा

एक बार फिर डिप्टी सीएम बन सकते हैं।

इसके अलावा जिन नामों पर चर्चा सबसे ज्यादा है, उनमें शामिल हैं—

Bihar Cabinet News: बीजेपी कोटे के संभावित मंत्री


• सम्राट चौधरी
• विजय कुमार सिन्हा
• प्रेम कुमार
• कृष्ण कुमार ऋषि
• राम कृपाल यादव
• संगीता कुमारी
• अरुण शंकर प्रसाद
• मिथिलेश तिवारी
• नीतिन नवीन
• वीरेंद्र कुमार
• रमा निषाद
• मनोज शर्मा
• कृष्ण कुमार मंटू
• नीतिश मिश्रा

बीजेपी इस बार अनुभव के साथ-साथ महिला और युवा चेहरों पर भी बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। नीतिन नवीन और नीतिश मिश्रा के मंत्री बनने की चर्चा लगभग पक्की मानी जा रही है। प्रेम कुमार और राम कृपाल यादव जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम भी लगभग निश्चित माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/fact-check-bihar-voter-count-7-45-crore-voters/

Bihar Cabinet News: जेडीयू कोटे में पुराने दिग्गजों की वापसी, कुछ नए नाम भी चर्चा में

जेडीयू सदन में अपनी अनुभवी टीम को बरकरार रखते हुए कैबिनेट में पुराने भरोसेमंद चेहरों को प्राथमिकता दे रही है। नीतीश कुमार इस बार जेडीयू कोटे से सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

Bihar Cabinet News: जेडीयू कोटे के संभावित मंत्री


• विजय कुमार चौधरी
• अशोक चौधरी
• श्रवण कुमार
• विजेंद्र यादव
• शीला मंडल
• लेशी सिंह
• श्याम रजक
• उमेश कुशवाहा
• जमा खान

इस सूची में अनुभव और सामाजिक संतुलन स्पष्ट रूप से दिखता है। महिलाओं के लिए दो महत्वपूर्ण नाम—शीला मंडल और लेशी सिंह—लगभग तय माने जा रहे हैं। वहीं अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व के लिए जमा खान का नाम प्रमुखता से चर्चा में है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Cabinet News: एनडीए की नई कैबिनेट लोकसभा चुनाव 2024 का भी संकेत?

नयी Bihar Cabinet को सिर्फ बिहार की सत्ता समीकरण का हिस्सा नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे एनडीए की लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।
इसमें—
• क्षेत्रीय संतुलन
• जातीय प्रतिनिधित्व
• युवा नेताओं का प्रमोशन
• महिलाओं की बढ़ती भागीदारी

जैसे संदेश साफ दिखाई देते हैं।

नीतीश कुमार की दसवीं बार सीएम पद की शपथ अपने आप में राजनीतिक स्थिरता का संकेत है, और कैबिनेट चयन यह दर्शाता है कि एनडीए आगे आने वाले चुनाव में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article