बिहार के युवाओं को मिलेंगे 4 से 6 हजार रुपए हर महीने, नीतीश कैबिनेट से हुआ पास, जानिए..

By Aslam Abbas 354 Views Add a Comment
2 Min Read

नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगाया। इनमें से एक फैसला बिहार के युवाओं के लिए भी है। चुनावी साल में सीएम नीतीश ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। बिहार सरकार ने अब युवाओं को इंटर्नशिप के जरिए रोजगार देने का योजना बनाई है।

दरअसल, नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उन्हें हर महीने 4,000 से 6,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना के अनुसार, जो युवा राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा।

बता योग्यता की करें तो 12वीं पास युवाओं को 4,000 रुपये, ITI या डिप्लोमा धारकों को 5,000 रुपये और ग्रेजुएट युवाओं को 6,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5,000 युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाए, जबकि आगामी पांच वर्षों में इसका विस्तार कर एक लाख युवाओं तक पहुंच बनाने की योजना है।

इसके साथ ही कैबिनेट ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत 3,835 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दी है। सरकार का मानना है कि यह कदम राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ युवाओं और किसानों दोनों को सशक्त बनाएगा।

बता दें कि, नीतीश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद कई योजनाओं पर मुहर लगाई है। इनमें से एक योजना के तहत बिहार के कलाकारों को 3000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। कुल 24 एजेंडों को मंजूरी दी गई है।

ये भी पढ़ें…वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का काम पटना में शुरू, घर-घर में जाकर भराया जा रहा फॉर्म

Share This Article