72 साल के हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, बधाई देने वालों का लगा तांता, 17 सालों से संभाल रहे गद्दी

By Aslam Abbas 72 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 72 साल के हो गए। जिसको लेकर देश भर से उन्‍हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में नीतीश कुमार की पार्टी के नेता कार्यकर्ता और बिहारी की राजनीति के बड़े नेता भी शामिल हैं. सीएम को जन्मदिन पर जदयू अधयक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा ने बधाई दी है और उनके दीर्घायु होने की कामना की है.

गौरतलब हो कि बीते 2 दशक से बिहार की सियासत यानी 17 सालों से सूबे की कमान संभाल रहे CM नीतीश कुमार आज 72 साल के हो गए हैं. बता दें उनका जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था. मालूम हो वह केंद्रीय रेल और कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. जेपी आंदोलन की उपज नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम को उनके जन्मदिन पर जेडीयू अधयक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा ने बधाई दी है और उनके दीर्घायु होने की कामना की है.

CM नीतीश को उनके जन्मदिन के मौके पर जेडीयू नेता और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सुशासन और न्याय के साथ विकास के जरिये नये बिहार का निर्माण करने वाले यशस्वी व जनप्रिय मुख्यमंत्री, विकास पुरुष, हम सब के मार्गदर्शक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. ईश्वर आपको शतायु बनाएं और आप प्रदेश एवं देश की सेवा निरंतर करते रहें.”

Share This Article