पटनाः लोकसभा चुनाव से पहले बिहर के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस लेना का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार उनके वीआरएस को नीतीश सरकार ने मंजूर कर लिया है। बता दें कि आमिर सुबहानी 30 अप्रैल 2024 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही उनके वीआरएस लेने की खबर है। हालांकि इसको लेकर अभी तक आमिर सुबहानी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आवेदन पर अपनी मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि वीआरएस लेने के बाद अब वे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष बन सकते हैं।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमिर सुबहानी की जगह अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वहीं आईएएस चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाने तैयारी चल रही है। चर्चा थी कि आमिर सुबहानी को एक्सटेंशन मिल सकता है। लेकिन, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आमिर सुबहानी के एक्सटेंशन का मामला फंस गया। कहा जा रहा है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद आमिर सुबहानी के एक्सटेंशन पर एनडीए के घटक दलों में सहमति नहीं बनी है। इसी कारण अब उन्हें सीएम नीतीश नई जिम्मेदारी दे सकते हैं जो बीपीएससी अध्यक्ष का हो सकता है।
आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा वर्ष 1989 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने बिहार के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं. अपर मुख्य सचिव कर रूप में भी उन्होंने विभिन्न विभागों में सेवाएं दी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वस्त अधिकारियों में ब्रजेश मेहरोत्रा की पहचान है. उनके प्रशासनिक कौशल और दक्षता की वजह से वे बिहार के मुख्य सचिव बनने वालों की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे है. इसी कारण आमिर सुबहानी के वीआरएस लेने की खबर आने के बाद ब्रजेश मेहरोत्रा के मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चा है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उनके नाम का अधिकारिक ऐलान हो जाएगा। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमिर सुबहानी की जगह अब वरिष्ठ आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है।