बारिश में भी उमड़ी भारी भीड़, योगी बोले – सिवान में एनडीए की 8 सीटों पर जीत तय
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिवान पहुंचे और भारी बारिश के बावजूद ज़बरदस्त भीड़ को संबोधित किया.
लखनऊ से रवाना होते समय योगी ने कहा था कि बारिश से लोग नहीं आएंगे, लेकिन सिवान की जनता ने उल्टा कर दिखाया. उन्होंने कहा – “सिवान है, मेरे पहुंचने से पहले ही 50 हजार लोग पहुंच जाएंगे.”
योगी आदित्यनाथ ने दिया ‘खानदानी माफिया’ पर बड़ा बयान
सिवान की राजनीति लंबे समय से माफिया छवि से जुड़ी रही है. इस बार भी योगी आदित्यनाथ ने मंच से तीखा वार किया, लेकिन शहाबुद्दीन और ओसामा का नाम नहीं लिया.
इसके बजाय उन्होंने बार-बार ‘खानदानी माफिया’ शब्द का इस्तेमाल किया और कहा –
“यूपी में बुलडोजर ने माफियाओं को ‘जहन्नुम’ का रास्ता दिखा दिया. उनकी संपत्तियां जब्त कर गरीबों के लिए घर बनवाए जा रहे हैं.”
30 मिनट का भाषण और विपक्ष पर तीखे वार
राजद, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना

करीब 30 मिनट चले भाषण में सीएम योगी ने विपक्ष पर लगातार प्रहार किया.
उन्होंने अपने भाषण में
• 8 बार राजद,
• 9 बार कांग्रेस,
• और 3 बार इंडिया गठबंधन का नाम लिया.
योगी बोले,
“ये लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, अस्मिता और विकास की लड़ाई है. कांग्रेस और राजद के शासनकाल में बिहार को अपराध और अपहरण की पहचान मिली.”
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-election-2025-violence-mokama/
नौकरी के बदले जमीन पर कटाक्ष
योगी आदित्यनाथ ने कहा,
“बिहार में युवाओं को नौकरी तो नहीं मिलेगी, लेकिन नौकरी के नाम पर उनकी जमीन जरूर छीनी जाएगी.”
रामलला मंदिर से लेकर सीतामढ़ी विकास तक की बात
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार ने रामलला का भव्य मंदिर बनवाकर वादा पूरा किया.
उन्होंने राम-जानकी पथ और सीतामढ़ी में सीता मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया.
योगी बोले,
“अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच जो सांस्कृतिक संबंध हैं, उन्हें एनडीए सरकार ने मजबूत किया है.”
कांग्रेस पर हमला – ‘भगवान राम को काल्पनिक कहने वाली पार्टी’
योगी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा,
“सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस को भगवान राम और कृष्ण की विरासत पर गर्व नहीं है.”
नीतीश कुमार सरकार की सराहना
योगी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार ने अपनी पहचान मजबूत की है.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के कारण बिहार में विकास की रफ्तार तेज हुई है.
योगी बोले,
“बिहार विकसित होगा तो भारत विकसित होगा.”
‘एनडीए बोलता कम, करता ज्यादा’ – योगी का दावा
भाषण के अंत में योगी ने कहा –
“बारिश में भी इतनी भारी भीड़ यह साबित करती है कि सिवान की जनता एनडीए के साथ है.”
उन्होंने दावा किया कि सिवान की सभी आठ विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है.
उन्होंने कहा,
“एनडीए बोलता कम है, काम ज्यादा करता है. यूपी में अब दंगा नहीं, सब चंगा है. दंगाइयों को पहले ही चेतावनी दी जाती है— दंगा करोगे तो ‘जहन्नुम’ में जाओगे.”
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
रघुनाथपुर सभा का जिक्र और जनता से संवाद
योगी ने अपनी रघुनाथपुर सभा का जिक्र करते हुए कहा,
“वहां भी खानदानी माफिया कब्जा करना चाहते थे, लेकिन जनता ने माफिया राज को ठुकरा दिया.”
उन्होंने कहा कि सिवान की जनता भी उसी संकल्प के साथ एनडीए के पक्ष में खड़ी है.
सिवान की जनता ने दिखाया एनडीए पर भरोसा
यह सभा केवल चुनावी भाषण नहीं, बल्कि जनभावना और विकास के विश्वास का प्रदर्शन थी.
बारिश में भी जनता का डटे रहना इस बात का प्रतीक था कि बिहार की जनता अब माफिया राज नहीं, विकास चाहती है.
योगी का संदेश स्पष्ट था —
“बिहार में अब माफिया नहीं, विकास की राजनीति चलेगी.”
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar
 
					
 
			
 
		 
		 
		 
		