पटना: मोईनुलहक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में बिहार के खिलाफ मध्य प्रदेश की टीम ने कप्तान शुभम शर्मा के नाबाद 134 रन और वेंकटेश अय्यर के नाबाद 118 रनों की शतकीय पारियों की बदौलत पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद 88 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 381 रन बना कर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस मध्यप्रदेश ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत यश दूबे और हिमांशु मंत्री ने किया। सचिन कुमार सिंह ने यश दूबे को मात्र 21 रन पर आउट कर पहली सफलता बिहार को दिला दी। इस समय टीम का स्कोर 37 रन था। इसके बाद पारी को हिमांशु और रजत पाटीदार ने मिल कर आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी। दूसरी सफलता बिहार को सचिन कुमार सिंह ने ही दिलाई। हिमांशु को 41 रन पर आउट किया।
रजत पाटीदार अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तो शब्बीर खान से पीयूष कुमार सिंह के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा। रजत पाटीदार ने 45 रन बनाये। इस समय टीम का स्कोर 113 रन था। टीम के स्कोर में 34 रन जुटा था कि हिमांशु सिंह ने हरप्रीत सिंह भाटिया को आउट कर बिहार को चौथी सफलता दिला दी। हरप्रीत 20 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर ने खुंटा खाड़ दिया और पहले दिन की खेल समाप्तित तक विकेट पर टिके हैं। शुभम शर्मा नाबाद 134 और वेंकटेश अय्यर नाबाद 118 रन बना कर खेल रहे हैं।
बिहार की ओर से शब्बीर खान ने 62 रन देकर 1, सचिन कुमार सिंह ने 137 रन देकर 2 और हिमांशु सिंह ने 111 रन देकर 1 विकेट चटकाये। बता दें कि बिहार की टीम में कुल चार परिवर्तन किये गए थे। साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, जतिन यादव प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। अनुज राज तो टीम से बाहर हैं। शब्बीर खान, सचिन कुमार सिंह, आयुष लोहरुका, पीयूष कुमार सिंह को टीम में इंट्री हुई।
ये भी पढ़ें…हॉकी को बढ़ावा देने वाली ट्राफी गौरव यात्रा पहुंची मुजफ्फरपुर