गोपाल खेमका हत्याकांड में DGP विनय कुमार का बड़ा खुलासा, साथ में SSP भी मौजूद, कारण जानकर होश उड़ जायेंगे..

By Aslam Abbas 197 Views Add a Comment
3 Min Read

बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि घटना के बाद पूरे इलाके के सीसीटीवी की जांच की गयी है, जिसमें पुलिस कई कई अहम जानकारी मिली है। डीजीपी (DGP) विनय कुमार ने बताया कि अपराधियों को CCTV के आधार पर गिरफ्तार किया गया। सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर कार्रवाई पूरी की गई।

एसएसपी (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उमेश यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसके घर से 59 राउंड गोली बरामद हुए हैं। उमेश यादव को पहले 50,000 रुपये दिए गए थे और खेमका की हत्या की डील 4 लाख रुपये में तय हुई थी।

वहीं गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त के घर तक पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने जांच के दौरान घर से ही हथियार, कपड़े और गोलियां बरामद की गयी है।

वहीं इस दौरान ADG (पुलिस मुख्यालय) और STF प्रमुख आईपीएस कुंदन कृष्णन ने बताया कि मोबाइल फोन की बातचीत के रिकॉर्ड से यह स्पष्ट हो गया है कि अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच गाली-गलौज हुई थी. उनके बीच किस जमीन को लेकर विवाद हुआ था, इसकी जांच अभी भी चल रही है. PC के दौरान मोबाइल पर बातचीत को भी सुनाया गया, जो अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच हुई थी।

बिहार डीजीपी विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि अशोक साव का नाम मनोज कमलिया और संतोष के हत्याकांड में भी सामने आया था. बिहार शरीफ में भी उनके विरुद्ध कई केस दर्ज हैं. गुंजन खेमका हत्याकांड के संबंध में DGP का बयान आया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद ADG CID रहते उस केस की जांच की थी. अभिषेक उर्फ मस्तू ने ही गुंजन की हत्या की थी. मस्तू शूटर था. गुंजन की हत्या भी जमीनी विवाद के कारण हुई थी. मस्तू ने नागालैंड से लाइसेंस ले रखा था।

DGP विनय गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष गोपाल खेमका का अंगरक्षक उनके मर्जी से पिछले वर्ष वापस कर लिया गया था बाद में भी जब अंगरक्षक देने को कहा गया तब उन्होंने ही मना कर दिया था.आईजी पटना जितेंद्र राणा ने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या के लिए शूटर ने सबसे पहले विकास उर्फ राजा से संपर्क किया था जो आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में मरा गया।

ये भी पढ़ें…गोपाल खेमका हत्याकांड में 10 लाख की हुई थी डील, अजय वर्मा गैंग को मिली थी सुपारी, जानिए..

Share This Article