Bihar Election 2025: गया में मंच धंसने से बाल-बाल बचे CM नीतीश कुमार, बोले- 20 साल में किया ऐतिहासिक काम

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
गया में मंच धंसने से बाल-बाल बचे सीएम नीतीश कुमार, फिर भी जारी रखा भाषण
Highlights
  • • गया में नीतीश कुमार की जनसभा के दौरान मंच धंसने से मचा हड़कंप। • सीएम ने कहा – “20 साल में किया ऐतिहासिक काम”। • बीपीएससी से दो लाख बहाली, अगले 5 साल में 1 करोड़ रोजगार का वादा। • 125 यूनिट बिजली मुफ्त, 1.51 करोड़ लोगों को सहायता राशि भेजी गई। • नीतीश बोले – “पहले आंदोलन होता था, अब रोजगार मिलता है।” • मंच हादसे के बाद भी नीतीश का भाषण जारी, जनता ने दी ज़बरदस्त प्रतिक्रिया।

गया में JDU प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे थे सीएम नीतीश कुमार

बिहार में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है और इसी को लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच Bihar Election 2025 Nitish Kumar Gaya Rally के दौरान एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। गया जिले के बेलागंज पड़ाव स्थल पर सीएम नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच का एक हिस्सा अचानक धंस गया।

यह जनसभा जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच पर मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी मौजूद थे। मंच पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। जैसे ही बड़ी सी माला लेकर कार्यकर्ता मंच पर पहुंचे, वजन बढ़ने के कारण मंच का हिस्सा अचानक नीचे धंस गया। तेज आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत नीतीश कुमार और अन्य नेताओं को सुरक्षित नीचे उतारा।

मंच हादसे के बाद नीतीश कुमार ने जारी रखा भाषण, कहा – 20 साल में किया ऐतिहासिक काम

Bihar Election 2025: गया में मंच धंसने से बाल-बाल बचे CM नीतीश कुमार, बोले- 20 साल में किया ऐतिहासिक काम 1

मंच हादसे के बाद भी नीतीश कुमार ने अपना संबोधन जारी रखा। उन्होंने जनता से कहा कि “हमलोगों ने 20 साल में बहुत काम किया है, पहले वाली सरकार ने क्या किया, यह सबको पता है।”

उन्होंने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे, बिजली-सड़क और शिक्षा की स्थिति बहुत खराब थी। लेकिन हमारी सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव लाया गया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि 2006 से मंदिर और कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई गई, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने का बड़ा अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/tejashwi-yadav-birthday-gift-poster/

पहले की सरकार पर नीतीश कुमार का तीखा हमला

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में पूर्ववर्ती सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पहले की सरकार सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करती थी। जब हटने की बारी आई तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया।”

नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार ने बीपीएससी के माध्यम से दो लाख युवाओं की बहाली की। अब अगले 5 साल में 1 करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों का इलाज नहीं होता था, लेकिन अब सभी अस्पतालों में बेहतर सुविधा है।

नीतीश कुमार ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां

सीएम नीतीश कुमार ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदी आज आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा पूरा किया गया है।

इसके अलावा 1 करोड़ 51 लाख लोगों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है और बाकी महिलाओं को तिथि तय कर पैसे दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राशि को लौटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि यह जनता के अधिकार का पैसा है।

जनता के उत्साह ने बढ़ाया सीएम का आत्मविश्वास

बेलागंज की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि नीतीश कुमार का प्रभाव अब भी कायम है। भीड़ के उत्साह को देखते हुए उन्होंने जनता से एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

नीतीश ने कहा कि “हमने बिहार में डर और भय का माहौल खत्म किया है। अब यहां शांति और विकास की राजनीति होती है।”

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

आरजेडी पर अप्रत्यक्ष हमला, बोले – “पहले आंदोलन, अब रोजगार”

नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए आरजेडी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पहले वाली सरकार प्रतिदिन आंदोलन करती थी, अब हम रोज़गार दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि बिहार अब पहले की तरह नहीं रहा। गांव-गांव बिजली पहुंच चुकी है, सड़कें सुधर चुकी हैं और महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बिहार को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

मंच हादसे के बावजूद नहीं डगमगाया नीतीश का आत्मविश्वास

Bihar Election 2025 Nitish Kumar Gaya Rally में मंच धंसने की घटना ने कुछ देर के लिए हलचल जरूर मचाई, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस आत्मविश्वास और संयम के साथ स्थिति संभाली, उसने लोगों के दिल जीत लिए।

इस हादसे के बाद भी नीतीश कुमार का भाषण जारी रहा और उन्होंने जनता को विकास के नए वादों से जोड़ा। गया की यह रैली अब बिहार चुनाव 2025 के प्रचार का सबसे चर्चित पल बन गई है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article