Bihar Election 2025: लालू परिवार ने डाला वोट, तेजस्वी बोले—‘बदलाव की लहर पूरे बिहार में है’
Bihar Election 2025 के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग उत्साहपूर्वक भाग ले रहा है। इसी बीच, पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर बिहार की राजनीति के सबसे चर्चित परिवार—लालू परिवार ने भी वोट डालकर जनता से मतदान की अपील की।
Bihar Election 2025: लालू परिवार ने वेटनरी कॉलेज बूथ पर किया मतदान

Bihar Election 2025 के पहले चरण की वोटिंग के दौरान आज सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, राजद सांसद मीसा भारती और रोहिणी आचार्य वोट डालने पहुंचे। सभी ने पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर मतदान किया।
लालू यादव ने “पहले मतदान फिर जलपान” के संदेश के साथ जनता से लोकतंत्र को मज़बूत करने की अपील की। परिवार की मौजूदगी से मतदान केंद्र पर उत्साह का माहौल बन गया। समर्थकों ने नारे लगाए और कई लोगों ने लालू परिवार के साथ तस्वीरें लीं।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-vidhansabha-chunav-2025-voting-first-phase/
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव बोले—‘बनाना है नया बिहार’
मतदान करने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है। एक नया बिहार बनाना है जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो।”
उन्होंने आगे कहा कि “हमें भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त सरकार बनानी है, जो युवाओं पर लाठी न चलाए और पेपर लीक न करे।”
तेजस्वी के इस बयान को लेकर समर्थकों में उत्साह देखा गया और इसे “बदलाव की लहर” के रूप में देखा जा रहा है।
Bihar Election 2025: राबड़ी देवी ने महिलाओं से की अपील—‘इस बार बदलाव होगा’
राबड़ी देवी ने मतदान के बाद कहा कि “मैं महिलाओं, बच्चों और सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर वोट दें। इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी।”
राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को लेकर कहा कि “दोनों को मां की शुभकामना और आशीर्वाद है।”
उनका संदेश साफ था—महिलाएं और युवा अगर आगे आएंगे, तो बिहार की राजनीति में नई दिशा तय होगी।
Bihar Election 2025: रोहिणी आचार्य और मीसा भारती ने दी जनता को संदेश
RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, “यह चुनाव हमारे मजदूर भाइयों और गांवों में रोजगार के लिए संघर्ष करने वाले लोगों के लिए है। मुझे विश्वास है कि बिहार के लोग इस बार रोजगार देने वाली सरकार को चुनेंगे और डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।”
वहीं राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, “अपने भविष्य और बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें। महागठबंधन को अपना समर्थन दें।”
इन दोनों नेताओं के बयानों से महागठबंधन के आत्मविश्वास और जनता के बीच संदेश देने की रणनीति स्पष्ट दिखी।
Bihar Election 2025: मतदान केंद्र पर गहमागहमी और उत्साह का माहौल
Bihar Election 2025 के इस पहले चरण में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ रही। वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू परिवार की मौजूदगी के बाद समर्थकों ने “तेजस्वी जिंदाबाद” और “बदलाव जरूरी है” जैसे नारे लगाए।
मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए हैं। राज्य के 18 जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती है और हर बूथ पर CCTV व वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर के तीन बूथों पर मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार
जहां एक ओर राज्य भर में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया, वहीं मुजफ्फरपुर जिले के तीन बूथों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा, “नेताओं ने वादे तो बहुत किए, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं बदला।”
इन बूथों पर ग्रामीणों ने चुनाव का विरोध जताते हुए मतदान से इंकार कर दिया।
Bihar Election 2025: जनता की भागीदारी लोकतंत्र की शक्ति
Bihar Election 2025 के पहले चरण की वोटिंग में हर वर्ग की भागीदारी ने लोकतंत्र की मजबूती को दर्शाया है।
मतदाता लाइन में लगे हैं, महिलाएं अपने बच्चों के साथ मतदान करने पहुंच रही हैं, और युवा सेल्फी लेते हुए लोकतांत्रिक माहौल का हिस्सा बन रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना है, जो भविष्य की सियासी दिशा तय कर सकती है।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

