Bihar Election 2025: चिराग पासवान की बड़ी चाल – NDA में सीट बंटवारे पर संकट गहराया, LJP(R) की आपात बैठक में ऐतिहासिक फैसला

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

4 Min Read
Bihar Election 2025 के दौरान NDA में सीट बंटवारे पर संकट, चिराग पासवान की बड़ी बैठक
Highlights
  • • बिहार में Bihar Election 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज। • NDA में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच सीट बंटवारे पर मतभेद गहराया। • LJP(रामविलास) की आपात बैठक में चिराग पासवान को मिला पूर्ण निर्णयाधिकार। • बैठक में पार्टी सांसद शांभवी चौधरी और राजू तिवारी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। • बीजेपी के नित्यानंद राय ने चिराग से मुलाकात कर मतभेद सुलझाने की कोशिश की। • एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों में सीट बंटवारे पर पेच फंसा। • बिहार की सियासत में चिराग पासवान की भूमिका बन सकती है निर्णायक और गेम-चेंजर।

बिहार चुनाव 2025 में बढ़ा सियासी तापमान

बिहार चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे की सियासत में गरमाहट और हलचल दोनों तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, लेकिन महागठबंधन और एनडीए दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है।

एनडीए (NDA) के भीतर सबसे बड़ा विवाद इस वक्त चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) और जीतन राम मांझी की हम पार्टी के बीच सीटों के वितरण को लेकर है। दोनों दल अपनी-अपनी “विनिंग सीटों” पर दावा ठोक रहे हैं, जिससे बीजेपी के सामने भी संतुलन बनाना मुश्किल हो गया है।

Bihar Election 2025: चिराग पासवान की बड़ी चाल – NDA में सीट बंटवारे पर संकट गहराया, LJP(R) की आपात बैठक में ऐतिहासिक फैसला 1

LJP (रामविलास) की आपात बैठक – चिराग को मिली पूरी छूट

गुरुवार को LJP (रामविलास) ने पटना में एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद पार्टी सांसद शांभवी चौधरी ने बताया कि संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्ण अधिकार देने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा,

“हमने सर्वसम्मति से तय किया है कि बिहार चुनाव 2025 को लेकर जो भी फैसला चिराग पासवान लेंगे, वही अंतिम और मान्य होगा।”

बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और संभावित सीटों पर तैयारी तेज करने पर भी चर्चा हुई। सांसद शांभवी चौधरी ने बताया कि पार्टी अब ‘मिशन जीत’ पर फोकस कर रही है और हर सीट पर मजबूत नेटवर्क बना रही है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/jan-suraj-party-51-umidwar-bihar-2025/

सीट बंटवारे पर NDA में बढ़ा तनाव

LJP(रामविलास) नेता राजू तिवारी ने कहा कि बैठक में सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे और सबने एक सुर में चिराग पासवान को अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया।
लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि चिराग पासवान कितनी सीटों पर समझौता करेंगे और बीजेपी उनकी मांगों को किस हद तक स्वीकार करेगी।

खबरों के मुताबिक, LJP (R) कम से कम 42 सीटों की मांग कर रही है, जबकि बीजेपी अब तक करीब 27 सीटें देने पर तैयार बताई जा रही है।
यही वजह है कि गठबंधन में तनाव और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बीजेपी नेताओं की डैमेज कंट्रोल कोशिशें

इस सियासी तनाव को कम करने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खुद चिराग पासवान के घर पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की और चिराग से “मिलकर चुनाव लड़ने” की अपील की।
हालांकि, चिराग पासवान ने इस मुलाकात पर अभी कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा,

“चिराग पासवान NDA के परिवार का हिस्सा हैं। बातचीत जारी है, और जल्द समाधान निकल जाएगा।”

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/tejashwi-yadav-bada-elan-sarkari-naukri-bihar/

महागठबंधन में भी स्थिति जटिल

जहाँ NDA में सीट बंटवारा फंसा है, वहीं महागठबंधन में भी VIP पार्टी के मुकेश सहनी और लेफ्ट पार्टियों की सीट मांग ने तेजस्वी यादव के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है।
इस तरह, बिहार चुनाव 2025 का मैदान अभी पूरी तरह खुला हुआ है और किसी भी गठबंधन के लिए राह आसान नहीं दिख रही।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

निष्कर्ष – बिहार चुनाव 2025 बनेगा सियासी इम्तिहान

एनडीए के भीतर जो खींचतान दिख रही है, वह इस बात का संकेत है कि बिहार चुनाव 2025 एक कड़े और ऐतिहासिक मुकाबले में बदल सकता है।
चिराग पासवान की भूमिका इस बार निर्णायक साबित हो सकती है।
अब देखना यह है कि क्या NDA फिर एकजुट होकर मैदान में उतर पाएगा या सीट बंटवारे का संकट उसे कमजोर करेगा।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article