बिहारः HAM के राष्ट्रीय महासचिव बोले- NDA में शामिल होकर ‘HAM’ ने सही फैसला लिया

By sumit rawat 76 Views
1 Min Read
Jitin Ram Manjhi

बेगूसराय, बिहार।

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष सिंह परमार ने कहा है कि एनडीए (NDA) गठबंधन में शामिल होकर पार्टी ने बिल्कुल सही फैसला लिया है. परमार ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एनडीए में शामिल होकर सही फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि बिहार सहित देश के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले का स्वागत कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तमाम 243 सीटों पर जीत पक्की हो, इसके लिए हम (से.) के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तन-मन से काम करेगें.

परमार ने बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम दलित, महादलित, पिछड़ा वर्ग के गरीब नीतीश कुमार के प्रति इस चुनाव में गोलबंद हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. संतोष सुमन समेत पार्टी के तमाम अधिकारी एवं कार्यकर्ता इनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के रणभूमि में जोश-खरोश के साथ लड़ने को तैयार हैं.

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share This Article