- Advertisement -

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेच के बीच इस वक्त की ताजा खबर दिल्ली से आ रही है. एलजीपी से मौजूदा विवाद सुलझाने के लिए एक बार फिर से बीजेपी और एलजेपी नेतृत्व के बीच आज बैठक होनी तय है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और चिराग पासवान की मुलाकात की संभावना है. दोपहर 2:00 बजे यह मुलाकात हो सकती है.

इसके पहले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान जेपी नड्डा से कई दौर की मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन अब तक के सीट बंटवारे पर खींचतान बरकरार है. चिराग पासवान अपनी पार्टी के लिए चुनिंदा और ज्यादा सीटें चाहते हैं. जबकि उन्हें जो भी सीटें ऑफर की जा रही है वह एलजेपी को पसंद नहीं है. ऐसी परिस्थिति में चिराग पासवान ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रखा है. आज होने वाली बैठक में चिराग अमित शाह के सामने क्या स्टैंड रखते हैं या देखना दिलचस्प होगा.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रत्याशियों का नामांकन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है, लेकिन एनडीए का हिस्सा लोजपा रहेगी या नहीं यह भी अभी तय नहीं है. दरअसल, लोजपा वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थी और उसके 42 उम्मीदवार मैदान में थे. पर इस बार एनडीए का हिस्सा जदयू भी है. ऐसे में जदयू की दावेदारी के बाद लोजपा को 2015 के बराबर नहीं मिल सकती, पर चिराग पासवान इसी मांग पर अड़े हुए हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here