बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की डील फाइनल, आज हो सकता है एलान

By Team Live Bihar 58 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज महागठबंधन की पीसी होने वाली है. इस पीसी में महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेता शामिल होंगे. यह पीसी शाम 4 बजे होटल मौर्या में होने वाली है. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट किया बिहार कांग्रेस में ऑल इज वेल है.

मिली जानकारी के अनुसार इस पीसी में महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह तो आरजेडी की ओर से जगदानंद सिंह या तेजस्वी यादव में से कोई एक रहेंगे. इसी तरह वामदलों और झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से भी कई नेता शामिल रहेंगे.

बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीटों का फैसला करीब-करीब हो गया है. सीटों को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में पेच फंसा हुआ था. कांग्रेस 70 सीट मांग रही थी, लेकिन आरजेडी 58 सीट देने को तैयार थी, लेकिन अब देखना है कि पीसी में कितने सीटों का एलान होता है.

बता दें कि कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती है तो वह अकेले चुनाव लड़ सकती है. यही नहीं कांग्रेस ने तेजस्वी पर आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव के हठ के कारण महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में देर हो रही है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन एक अक्टूबर से शुरू है, लेकिन उम्मीदवार फाइनल नहीं होने के कारण अब तक न तो महागठबंधन और न ही एनडीए के उम्मीदवार नामांकन कर पा रहे हैं. पहले चरण के नामांकन का आखिरी समय 8 अक्टूबर है.

Share This Article