बेगुसराय: बेगूसराय में डीएम तुषार सिंगला ने आज अधिकारियों को सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे बिहार के सबसे पहले सिक्स लेन सड़क पुल के काम को तय समय पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने राजेन्द्र सेतु के मरम्मत कार्य, बीहट नगर क्षेत्र में बन रहे दो आरओबी और शहर में बन रहे फ्लाई ओवर के कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे जिन्हें जिलाधिकारी ने समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया।
डीएम ने बताया कि जिले में राजेन्द्र सेतु सिमरिया से लेकर बेगूसराय तक एनएचएआई के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसमें राजेन्द्र सेतु के समानांतर बन रहा नया सिक्स लेन ब्रिज भी शामिल है। बीहट नगर क्षेत्र में दो आरओबी बन रहा है। जो पुराना राजेन्द्र सेतु है, उसकी मरम्मत का कार्य रेलवे कर रही है।
बेगूसराय नगर क्षेत्र में फ्लाई ओवर का काम चल रहा है। आज हमने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित अधिकारियों के साथ सभी कार्यों की निरीक्षण किया है। राजेन्द्र सेतु की मरम्मत और जो नया पुल बन रहा है, वह काम मार्च तक पूरा हो जाएगा और अप्रैल से दोनों पुल पर परिचालन शुरू हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान राजेन्द्र सेतु के पश्चिम भाग व नव निर्माणाधीन सिमरिया सिक्स लेन पुल के पूर्वी भाग के क्षेत्र का भूमि सर्वेक्षण कराते हुए पर्यटन विभाग के तहत जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया गया। बीहट में दोनों आरओबी एनटीपीसी और एचयूआरएल के समीप बनकर तैयार हो जाएगा।
शहर में जो फ्लाई ओवर का काम चल रहा है, यह जून 2025 तक काम पूरा हो जाएगा। फ्लाई एक्सटेंशन का प्रोजेक्ट पेंडिंग है, उसका फाइनल डिसीजन हो जाता है, तो उसे पर भी काम किया जाएगा। 600 मीटर फ्लावर और बढ़ेगा, जो लोहिया नगर नगर आरओबी तक जाएगा। इन सभी कामों की समीक्षा हमने आज पूरी टीम के साथ की है।
फ्लाइओवर निर्माण कार्य कर रहे संबंधित एजेंसी को मैनपावर बढ़ाते हुए निर्धारित समय सीमा से पहले निर्माण काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कहा गया है कि काम में प्रगति लाने के लिए किसी प्रकार के प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो, तो सदर एसडीओ से समन्वय करें।
सिमरिया धाम में चल रहे कल्पवास मेला को लेकर भी हमने निरीक्षण किया है। वहां पुल के दोनों तरफ निरीक्षण किया है और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया है। सिमरिया धाम के वैसे सभी स्थल जिसका जीर्णोद्धार लंबित है, उन स्थलों का भूमि सर्वेक्षण कराते हुए उसके जीर्णोद्धार से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने का आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया गया है।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सिमरिया धाम में जो शौचालय कार्यरत नहीं हैं व उनकी मरम्मती सम्भव नहीं है वहां पर नए शौचालय निर्माण का निर्देश दिया गया है। सिमरिया धाम में सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य करा रहे बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सीढ़ी घाट पर रोशनी की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आवश्यकता के अनुसार हाई मास्क लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया है।