पटना के गंगा किनारे बांसघाट पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के पास एक अनोखा पार्क बनने जा रहा है। इसका नाम बिहार गौरव पार्क होगा, जो वेस्ट टू वंडर थीम पर आधारित। इस पार्क के माध्यम से लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की कोशिश है।
बिहार गौरव पार्क का आकर्षण जेपी गंगा पथ होगा, जहां से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं। इसके चलते पार्क ना केवल पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण का समाधि स्थल भी विकसित किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से और समृद्ध होगा।
‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित पार्क एक ऐसी जगह होगी, जहां स्क्रैप और अनुपयोगी सामग्रियों से कलात्मक मूर्तियां और संरचनाएं बनाई जाएंगी. यह पार्क 10 एकड़ में फैलेगा और इसकी लागत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांसघाट क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की समाधि स्थल को विकसित करने के निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क के निर्माण से इलाका दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा और लोगों को पर्यावरणीय जागरूकता के साथ-साथ ऐतिहासिक विरासत से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बांसघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन शवदाह गृह परिसर का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने उन्हें प्रगति की जानकारी दी और बताया कि यह स्थल जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया और अधिक सम्मानजनक और व्यवस्थित होगी।
ये भी पढ़ें…बिहार के इस डैम का कीजिए सैर,कैफेटेरिया, फाउन्टेन, पार्क के साथ बहुत कुछ, जानिए