बिहार : आदमखोर बाघ का कहर, दंपति पर हमला कर मार डाला, एक सप्ताह में बनाए तीन शिकार

By Team Live Bihar 75 Views
1 Min Read

बिहार के बेतिया में आदमखोर बाघ का कहर जारी है. शुक्रवार की रात आदमखोर बाघ ने 3 लोगों को अपना शिकार बना लिया है, जिसके बाद इलाके में आदमखोर बाघ की दहशत फैली हुई है.

ताजा मामला सहोदरा थाना इलाके की सूरजपुर परसौनी गांव की है, जहां शुक्रवार की देर रात बाघ ने दंपत्ति पर हमला कर दोनों को मार डाला. बाघ के हमले में मौके पर ही रेखा देवी की मौत हो गई वहीं पति अकलू महतो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रात में ही बाघ ने एक अन्य शख्स पर भी हमला कर दिया, जिसमें वह शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए गौनाहा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दंपत्ति खेत की रखवाली करने सरेह गए थे. इस दौरान मचान पर चढ़ने से पहले ही बाघ ने उन्हें अपना शिकार बना डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Share This Article