पटनाः बिहार बोर्ड ने इतिहास बनाते हुए 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के मात्र 26 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वर्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने जारी किया. यह लगातार पांचवा साल है जब बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा परिणाम देने का रिकॉर्ड बनाया है. इस बार 83.7 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस मौके पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे।
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है। इंटर की परीक्षा में कुल 13.18 लाख परीक्षा शामिल हुए थे जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 6 लाख 36 हजार से अधिक लड़कियों ने परीक्षा दी थी। तीनों संकाय में 83.70 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। बीएसईबी ने टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें ज्यादात्तर लड़कियों ने बाजी मारी है।
साइंस संकाय में खगड़िया के आर. लाल कॉलेज के आयूषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉप बनीं है। वही आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहादिशा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बन गयी है। जबकि कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की शौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाया है। इसके साथ ही वह कॉमर्स में टॉपर बन गई है।
इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित 13.04 लाख परीक्षार्थियों का रिजल्ट 26 दिनों के अन्दर प्रकाशित किया गया है। गौरतलब है कि 11 फरवरी, 2023 को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का समापन हुआ था और 24 फरवरी, 2023 से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। 13.04 लाख परीक्षार्थियों के 68 लाख से भी अधिक कॉपियों एवं 68 लाख से भी अधिक ओ०एम०आर० शीट की जाँच करते हुए 26 दिनों के अन्दर इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल आज घोषित कर दिया गया, जो देश के अन्य सभी परीक्षा बोडों की तुलना में सबसे पहले घोषित किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष प्रत्येक संकाय में प्रथम 06 स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों की सूची जारी की गयी है।