बिहार विधान परिषद चुनाव: भाजपा प्रत्याशी नवल किशोर यादव 1296 वोट से जीते

By Team Live Bihar 71 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार में पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज सुबह आठ बजे से आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतगणना शुरू हो गई है। काउंटिंग शुरू होते ही भाजपा प्रत्याशी नवल किशोर यादव 1296 वोट से जीते । उन्होंने दूसरे स्थान पर रहे नारायण यादव को हराया। नारायण यादव को 1877 वोट मिला है जबकि नवल किशोर यादव 3173 वोट मिला है।

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ देर बाद हो जाएगा। इसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री नीरज कुमार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी नवल किशोर यादव प्रमुख हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशियों के लिए 6000 मतदाताओं ने मतदान किया है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 प्रत्याशियों के लिए 57 हजार मतदाताओं ने मतदान किया है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम दोपहर बारह बजे तक आने की संभावना है जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए रात में परिणाम आएगा।

बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य स्वच्छ ,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर स्थित मतगणना केंद्र पर संपन्न हुआ। सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य सुचारू रूप से शुरू हुआ। इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल सुबह से ही लगातार करते रहे।
नवल किशोर यादव 3176

नारायण यादव 1913

अवधेश कुमार सिन्हा 373

डॉ नएब अली 105

अशोक कुमार यादव 85

वरुण कुमार सिंह 77

अवधेश कुमार ग्राम खदिरपुर 26

अवधेश कुमार ग्राम नेतौल 11

कुल वैध मतपत्रों की संख्या 5766

अवैध मतपत्रों की संख्या 593 है।

कुल मतपत्रों की संख्या 6359

Share This Article