Bihar Ministers Bungalow: बिहार के नए-पुराने मंत्रियों को मिले नए बंगले, जानिए किसे कहां मिला सरकारी आवास

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
बिहार सरकार ने 26 मंत्रियों के लिए नए और पुराने बंगलों का आवंटन पूरा किया।
Highlights
  • * बिहार के 26 मंत्रियों को आधिकारिक बंगले आवंटित * 13 पुराने मंत्रियों को मिला वही पुराना बंगला * 13 नए मंत्रियों को हार्डिंग रोड और स्ट्रैंड रोड के प्रमुख बंगले मिले * विभागीय प्राथमिकता और सरकारी प्रोटोकॉल के आधार पर आवंटन * आवंटन से नई मंत्रिपरिषद की संरचना साफ़ हुई

Bihar Ministers Bungalow: बिहार सरकार ने 26 मंत्रियों को आवंटित किए नए सरकारी घर — पूरी लिस्ट जारी

बिहार सरकार ने मंत्रिपरिषद के गठन के बाद राज्य के नए और पुराने कुल 26 मंत्रियों के लिए सरकारी बंगला आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली है। सरकार द्वारा जारी की गई सूची में 13 पुराने मंत्रियों को उनका पूर्व आवास ही दोबारा दिया गया, जबकि 13 नए मंत्रियों को प्रमुख सरकारी बंगलों का नया आवंटन किया गया है। इस कदम के साथ नई मंत्रिपरिषद की संरचना और उनके आधिकारिक आवास से जुड़े अधिकार भी स्पष्ट हो गए हैं।

यह आवास आवंटन सरकारी प्रोटोकॉल, वरिष्ठता और विभागीय प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पुराने मंत्रियों के लिए उनके पहले से उपयोग में रहे आवास दोबारा तय किए गए, जबकि नए मंत्रियों के लिए अलग-अलग प्रमुख हार्डिंग रोड और स्ट्रैंड रोड स्थित बंगलों का चयन किया गया।

Bihar Ministers Bungalow: 13 पुराने मंत्रियों को मिला उनका ही पुराना सरकारी बंगला

Bihar Ministers Bungalow: बिहार के नए-पुराने मंत्रियों को मिले नए बंगले, जानिए किसे कहां मिला सरकारी आवास 1

सरकार ने पुराने मंत्रियों के लिए वही आवास सुरक्षित रखा है जहां वे पहले से रहते थे। ये आवंटन बदलाव रहित हैं, ताकि विभागीय कार्य और व्यवस्थाओं में प्रभावित न हो।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/rabri-devi-10-circular-road-khali-order/

Bihar Ministers Bungalow: पुराने मंत्रियों की पूरी सूची

  • उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
  • उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा
  • वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव
  • शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी
  • ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
  • पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन
  • भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह
  • समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी
  • लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन
  • पंचायती राज मंत्री सुनील कुमार
  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मो. जमा खान

इन सभी को उनके पहले वाले ही बंगले का आवंटन किया गया है ताकि प्रशासनिक कामकाज बिना बाधा जारी रहे।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Ministers Bungalow: 13 नए मंत्रियों को मिले नए सरकारी बंगले — यहां देखें पूरी डिटेल

नई मंत्रिपरिषद में शामिल 13 नए चेहरों के लिए सरकार ने प्रमुख लोकेशन वाले बंगले तय किए हैं। इनमें हार्डिंग रोड और स्ट्रैंड रोड के बड़े सरकारी आवास शामिल हैं।

Bihar Ministers Bungalow: नए मंत्रियों के नए आवास — पूरी लिस्ट

  • उद्योग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल – 2 स्ट्रैंड रोड
    (यह बंगला पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के पास था)
  • कृषि मंत्री रामकृपाल यादव – 43 हार्डिंग रोड
  • आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद – 12 हार्डिंग रोड
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद – 3 सर्कुलर रोड
  • एससी/एसटी कल्याण मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन – 26 M स्ट्रैंड रोड
  • सहकारिता एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार – 27 हार्डिंग रोड
  • गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार – 21 हार्डिंग रोड
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह – 13 हार्डिंग रोड
  • पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश – 24 M स्ट्रैंड रोड
  • पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता – 33 हार्डिंग रोड
  • आईटी एवं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह – 4 स्ट्रैंड रोड
  • श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर – 41 हार्डिंग रोड
  • पर्यटन तथा कला संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद – 25 हार्डिंग रोड

इन आवासों का चयन मंत्रालय की प्रकृति, संवैधानिक महत्व और प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार किया गया है।

Bihar Ministers Bungalow: बंगला आवंटन से स्पष्ट हुई सरकार की नई राजनीतिक संरचना

यह आवंटन न केवल मंत्री आवास व्यवस्था को सुव्यवस्थित करता है, बल्कि सरकार की नई प्रशासनिक प्राथमिकताओं, मंत्रिपरिषद की शक्ति-संतुलन संरचना, और कार्य वितरण को भी दर्शाता है।
हार्डिंग रोड और स्ट्रैंड रोड स्थित बंगले परंपरागत रूप से उन मंत्रियों को दिए जाते हैं जिनके विभागों की जिम्मेदारियाँ अधिक संवेदनशील और व्यापक होती हैं। यह सिस्टम राज्य प्रशासन की पारदर्शिता और आधिकारिक प्रोटोकॉल के तहत ही किया गया है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article