Bihar News :नितीश कुमार ने दिए खाते में 25000 हज़ार रूपये, जाने कौन हैं जिन्हे मिली मुख्यमंत्री की ये बड़ी सौगात।

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
विकास मित्रों को टैबलेट सौंपती बिहार सरकार
Highlights
  • • विकास मित्रों को 25 हजार रुपये की एकमुश्त राशि • टैबलेट से होगा सरकारी योजनाओं का डिजिटल काम • सहरसा में विकास मित्रों ने टैब लेकर जताई खुशी • ऑनलाइन विकास रजिस्टर 2.0 से बढ़ेगी पारदर्शिता • चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा कदम

Bihar News : विकास मित्रों को डिजिटल रूप से सशक्त करने की नीतीश सरकार की पहल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा और अहम फैसला लिया था। बिहार के महादलित और वंचित समाज से जुड़े विकास मित्रों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री के ऐलान के अनुसार बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त 25 हजार रुपये की राशि दी गई है। इस फैसले का उद्देश्य विकास मित्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी तरीके से पहुंचाना है।

Bihar News : सहरसा में विकास मित्रों को मिली 25 हजार की राशि

सहरसा जिले में विकास मित्रों को 25-25 हजार रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। इसके बाद विकास मित्रों ने टैबलेट खरीदकर अपनी खुशी जाहिर की है। सहरसा के महिषी प्रखंड सभागार में महिषी और नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के सभी विकास मित्रों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विकास मित्र अपने हाथों में टैब लेकर नजर आए।

बैठक का माहौल उत्साह से भरा रहा। विकास मित्रों ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे उनके काम में काफी सहूलियत मिलेगी।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-weather-cold-wave-fog-orange-alert/

Bihar News : टैब से होगी सरकारी योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग

Bihar News :नितीश कुमार ने दिए खाते में 25000 हज़ार रूपये, जाने कौन हैं जिन्हे मिली मुख्यमंत्री की ये बड़ी सौगात। 1

जानकारी के अनुसार टैबलेट की मदद से अब विकास मित्र सरकारी कार्यों को डिजिटल माध्यम से करेंगे। नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत के विकास मित्र सुनील सादा ने बताया कि अब सभी सरकारी कार्य टैब के माध्यम से किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि:
• ऑनलाइन विकास रजिस्टर 2.0 पर कार्य किया जाएगा
• लाभुकों का डाटा डिजिटल रूप से दर्ज होगा
• योजनाओं की मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग में पारदर्शिता आएगी
• कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा

इस डिजिटल व्यवस्था से कागजी कार्यवाही कम होगी और वास्तविक समय में सरकारी योजनाओं की स्थिति पर नजर रखी जा सकेगी।

Bihar News : प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने जताया भरोसा

आयोजित बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि टैबलेट के माध्यम से डिजिटल सिस्टम को मजबूत किया जाएगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक समय पर पहुंच सके।

अधिकारियों का कहना है कि विकास मित्र ही वह कड़ी हैं, जो अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को सरकार से जोड़ते हैं। ऐसे में उन्हें तकनीकी रूप से मजबूत करना बेहद जरूरी था।

Bihar News : सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर किया था ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस योजना की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया था कि बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार “न्याय के साथ विकास” के सिद्धांत पर लगातार कार्य कर रही है और समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाना उसकी प्राथमिकता है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar News : अनुसूचित जाति-जनजाति तक योजनाएं पहुंचाने में विकास मित्रों की अहम भूमिका

सीएम के बयान के मुताबिक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की भूमिका बेहद अहम है।

सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा था कि:
• विकास मित्र लाभुकों का डाटा संधारण करते हैं
• योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर पर देते हैं
• पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ते हैं

इसी भूमिका को ध्यान में रखते हुए सरकार ने टैबलेट क्रय के लिए यह राशि देने का निर्णय लिया है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article