आगे सुअर बैठा है, डोम कॉलोनी है ये… इस बात पर एक दिन में बदला गया मंत्रीजी का सरकारी बंगला

By Team Live Bihar 70 Views
3 Min Read

Desk: 19 फरवरी को भवन निर्माण विभाग ने बिहार के 19 मंत्रियों को बंगले अलॉट किए थे। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत 17 माननीयों को नए बंगले मिले और दो मंत्रियों के बंगले बदले गए। अगले दिन यानी शनिवार दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शाहनवाज उन्हें अलॉट किए गए बंगले को लेकर शिकायत कर रहे हैं।

वीडियो में शाहनवाज किसी को फोन पर कह रहे हैं, ‘मंगल पांडेय के बगल में जो मकान दिया था, अखिलेश वाला पुराना… वह बहुत पुराना है। उसके आगे सुअर बैठा है… डोम कॉलोनी है… कोई दूसरा…।’ शाहनवाज की इस आपत्ति पर महज कुछ घंटों में यानी 20 फरवरी की शाम तक उनका पता बदल गया।

पिछले मंत्री को भी नहीं भाया था टेलर रोड का बंगला
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार के नए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को चितकोहरा पुल के नीचे टेलर रोड का बंगला नंबर 3 अलॉट किया गया था। इस बंगले में बिहार सरकार के भूतपूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह रहते थे। वे अति पिछड़ा कल्याण मंत्री थे। पिछले साल अक्टूबर में कोरोना से उनका निधन हो गया था। इस आवास में अखिलेश सिंह भी रह चुके हैं। उन्हें यह बंगला रास नहीं आया, तो उन्होंने इसे बदलने की मांग की थी।

बंगले के बाहर दिखी स्वच्छता अभियान की हकीकत
शाहनवाज फिलहाल तो इस आपत्ति को सही नहीं बता रहा है, लेकिन इसको लेकर उनकी परेशानी की वजह साफ नजर आ रही है। चितकोहरा पुल के नीचे टेलर रोड में बंगले के ठीक दूसरी दूसरी तरफ बड़ी संख्या में दलित रहते हैं। बगल में बंगला नंबर 4 में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का सरकारी आवास है। हालांकि, वे इसमें रहते नहीं हैं। बंगला नंबर 4 और 3 के बीच टेलर रोड पर पशुओं के अलावा मानव मल भी दिखता है। बत्तख और सुअर भी आते-जाते दिखाई दे जाते हैं।

अब रामसूरत राय के बंगले में रहेंगे शाहनवाज
भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय को 19 फरवरी को 12 स्ट्रैंड रोड का बंगला मिला था। शाहनवाज की आपत्ति के बाद 20 फरवरी को यह बंगला उन्हें दे दिया गया। वहीं, शाहनवाज को पसंद नहीं आने वाला बंगला अब पहली बार मंत्री बने बांकीपुर के BJP विधायक नितिन नवीन को अलॉट कर दिया गया है। नितिन को पथ निर्माण विभाग मिला है और वे फिलहाल बंदर बागीचा के विधायक आवास में रह रहे हैं।

Source: Dainik Bhaskar

Share This Article