Bihar News: डिजिटल इंडिया थंडर्स की दमदार जीत, अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट ट्रॉफी पर किया कब्जा

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जीती अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट ट्रॉफी
Highlights
  • • डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जीती ट्रॉफी • आठ विकेट से दर्ज की शानदार जीत • मोइनुल हक स्टेडियम में फाइनल • खेल मंत्री और डिप्टी सीएम की मौजूदगी • महिला क्रिकेट को मिला बड़ा मंच

पटना से महिला क्रिकेट और खेल जगत से जुड़ी एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आई है। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित छठवीं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब डिजिटल इंडिया थंडर्स ने अपने नाम कर लिया है। मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जल जीवन स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से हराकर शानदार और भावनात्मक जीत दर्ज की।

यह मुकाबला न केवल खेल कौशल का उदाहरण बना, बल्कि महिला सशक्तिकरण, अनुशासन और खेल भावना का मजबूत संदेश भी देता नजर आया।

Bihar News: मोइनुल हक स्टेडियम में फाइनल मुकाबले का रोमांच

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर डिजिटल इंडिया थंडर्स ने जल जीवन स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जल जीवन स्ट्राइकर्स की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।

जल जीवन स्ट्राइकर्स की ओर से—
• यशिता सिंह ने 41 रन की अहम पारी खेली
• गुड़िया ने 22 रन बनाए
• सौम्या अखौरी ने 12 रन का योगदान दिया

डिजिटल इंडिया थंडर्स की ओर से—
• ममता राय ने 3 विकेट
• लक्ष्मी और अपूर्वा ने 2–2 विकेट झटके

डिजिटल इंडिया थंडर्स की जीत की कहानी

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजिटल इंडिया थंडर्स की टीम ने बेहद आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। टीम ने महज 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

डिजिटल इंडिया थंडर्स की जीत में—
• निक्की कुमारी ने 44 रन
• कप्तान आंद्री ने नाबाद 41 रन
• अंशिका राज ने 10 रन

का अहम योगदान रहा। इस शानदार प्रदर्शन के साथ डिजिटल इंडिया थंडर्स ने आठ विकेट से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-news-vijay-sinha-out-shreyasi-singh-bowling/

Bihar News: समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह

मैच के बाद आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार की खेल मंत्री श्रेयशी सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर—
• कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया।

खेल और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों की रही मौजूदगी

कार्यक्रम में खेल और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें—

विकास कुमार गोल्डी, संतोष मिश्रा, राजीव रंजन यादव, कंचन, महिला संयोजिका वर्षा पांडे, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, जेपी मेहता, धीरेंद्र सिन्हा, सुमित शर्मा, कंचन शर्मा, ज्योति, डॉ. रवि, डॉ. अभिराम शर्मा, राजू राय धावक, सौरभ चक्रवर्ती, बिहार अंडर-23 कोच पवन कुमार, प्रकाश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा दुर्गेश सिंह, मुकेश पासवान सहित कई लोग शामिल रहे।

Bihar News: बिहार के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतेंगे – श्रेयशी सिंह

खेल मंत्री श्रेयशी सिंह ने कहा कि—

बिहार सरकार की खेल नीतियों और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का सकारात्मक असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

उन्होंने खिलाड़ियों को—
• फेयर प्ले
• स्पोर्ट्समैनशिप
• हार से सीख लेने

की सीख दी और कहा कि संसाधनों की कमी अब खिलाड़ियों की राह में बाधा नहीं बनेगी।

महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता: विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि—

अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर इस तरह के खेल आयोजन महिला सशक्तिकरण और युवाओं को खेल से जोड़ने का मजबूत माध्यम हैं।

उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मनिर्भरता और जीवन में जीत की तैयारी सिखाता है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

मैदान में दिखी खेल भावना और उत्साह

समारोह के दौरान खेल मंत्री श्रेयशी सिंह और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा खुद मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए। श्रेयशी सिंह की पहली गेंद पर विजय सिन्हा क्लीन बोल्ड हुए, हालांकि गेंद नो-बॉल करार दी गई। इसके बाद विजय सिन्हा ने शानदार शॉट खेलकर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

व्यक्तिगत पुरस्कार


• मैन ऑफ द सीरीज: निक्की कुमार (डिजिटल मीडिया इंचार्ज)
• प्लेयर ऑफ द मैच: निक्की कुमारी
• बेस्ट नेट्समैन: आंद्री कुमारी
• बेस्ट बॉलर: अनुष्का कुमारी
• बेस्ट फील्डर: अंजली चौधरी
• बेस्ट विकेटकीपर: अंशिका राज
• प्रमोसिंग प्लेयर: आरोही कुमारी

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article