Bihar News: वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने सरकार को सौंपा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन

5 Min Read
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक को ज्ञापन सौंपते WJI पदाधिकारी
Highlights
  • • WJI बिहार इकाई ने सौंपा सात सूत्री ज्ञापन • पत्रकार सम्मान योजना सरल करने की मांग • निशुल्क स्वास्थ्य बीमा और रिटायर पत्रकारों के लिए चिकित्सा सुविधा • महिला पत्रकारों के लिए विशेष अवकाश की मांग • सरकार की ओर से शीघ्र निर्णय का आश्वासन

बिहार में पत्रकारों के अधिकार और कल्याण से जुड़ा एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (WJI) की बिहार इकाई ने सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनिल कुमार से मुलाकात कर पत्रकारों से जुड़ी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर संगठन ने सरकार से स्पष्ट रूप से आग्रह किया कि पत्रकारों के हित और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी इन मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए और जल्द से जल्द ठोस निर्णय लिया जाए। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए संगठन ने कहा कि पत्रकारों का कल्याण सुनिश्चित करना राज्य की जिम्मेदारी है।

Bihar News: पत्रकार कल्याण से जुड़ी सात प्रमुख मांगें

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है।
संगठन की ओर से जिन सात मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया, उनमें सबसे अहम पत्रकार सम्मान योजना की नियमावली को सरल और नियमित करने की मांग है। संगठन का कहना है कि वर्तमान नियमावली जटिल होने के कारण कई पात्र पत्रकार इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते।

इसके साथ ही ज्ञापन में निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग की गई है, ताकि कार्यरत पत्रकारों को बेहतर चिकित्सा सुरक्षा मिल सके। संगठन ने यह भी मांग रखी कि रिटायर पत्रकारों को आजीवन निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए, जिससे सेवानिवृत्त पत्रकार सम्मानजनक जीवन जी सकें।

Bihar News: आवास, प्रेस क्लब और महिला पत्रकारों से जुड़ी मांगें

ज्ञापन में पत्रकारों के लिए आवास या भूखंड उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल है। संगठन का कहना है कि लंबे समय तक सेवा देने वाले पत्रकारों को आवासीय सुरक्षा मिलनी चाहिए।
इसके अलावा, राज्य में प्रेस क्लब को फिर से शुरू करने की मांग भी उठाई गई। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया का मानना है कि प्रेस क्लब पत्रकारों के संवाद, प्रशिक्षण और संगठनात्मक गतिविधियों के लिए बेहद जरूरी है।

महिला पत्रकारों के लिए भी संगठन ने विशेष मांग रखी है। ज्ञापन में महिला पत्रकारों को महीने में दो दिन विशेष अवकाश देने की बात कही गई है, ताकि वे कार्य और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना सकें।

Bihar News: निदेशक का आश्वासन, शीघ्र फैसले का संकेत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनिल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार पत्रकारों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के कल्याण से जुड़े मुद्दे सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं और इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने का प्रयास किया जाएगा। निदेशक के इस आश्वासन के बाद पत्रकारों में उम्मीद जगी है कि सरकार जल्द कोई ठोस कदम उठा सकती है।

यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/gyanranjan-hindi-writer-story-pahal-editor/

Bihar News: प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व और मौजूद वरिष्ठ पत्रकार

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भोलानाथ कर रहे थे।
इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी, के.के. लाल, प्रमोद मुकेश, आलोक मोहित, संजीव कुमार, नीलकमल और खालिद रसीद शामिल थे। सभी ने एक स्वर में पत्रकारों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की जरूरत पर जोर दिया।

Bihar News: पत्रकारों के कल्याण के लिए लगातार सक्रिय WJI

गौरतलब है कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया लंबे समय से पत्रकारों के अधिकार और कल्याण के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है।
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी संगठन ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को पत्रकारों से जुड़ी मांगों का ज्ञापन सौंपा था और आग्रह किया था कि इन्हें अपने घोषणापत्र में शामिल किया जाए।
संगठन के अनुसार, डब्ल्यूजेआई की ओर से दिए गए सुझावों को सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया था, जिसे संगठन एक बड़ी उपलब्धि मानता है।

Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar News: आगे की रणनीति क्या होगी?

प्रदेश अध्यक्ष भोलानाथ ने कहा है कि ज्ञापन सौंपने के बाद अब संगठन की अगली रणनीति राजनीतिक स्तर पर संवाद बढ़ाने की है।
उन्होंने बताया कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया आने वाले दिनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं सेர்கள से मुलाकात कर पत्रकारों की मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध करेगी।
संगठन का मानना है कि यदि सरकार और राजनीतिक दल मिलकर ठोस नीति बनाएँ, तो बिहार में पत्रकारों की स्थिति में वास्तविक सुधार संभव है।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article