कटिहारः बिहार में खादी और खाकी के रिश्ते मे तलखी समय समय पर सामने आती रहती है। ताजा मामला कटिहार के बलरामपुर विधानसभा से है, जहां बलरामपुर से भाकपा माले के विधायक महबूब आलम (Mahboob Alam) बारसोई थाना मे तैनात एक पुलिस अधिकारी को खूब सुनाई है। उन्होंने मौके वारदात पर पहुंच कर जबरदस्त तरीके से डांट लगाई है। खबर की माने तो बरसोई थाना को डाइल 112 से एक जमीनी विवाद को लेकर आपसी तनाव की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तो माले विधायक दल के नेता महबूब आलम से पुलिस अधिकारी उलझ गए, जिसके विधायक ने कानून का पाठ पढ़ाते हुए खूब क्लास लगाई है।
विधायक ने पढ़ाया कानून का पाठ
माले विधायक महबूब आलम ने पुलिसकर्मी को झाड़ लगाते हुए साफ कहा कि गरीबों को परेशान करने के लिए बार-बार आते हो। विधायक ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि बिना कोई अधिकार के घटना स्थल पर ठीक नहीं है। पूरा मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। ऐसे में एक ओर जहां विधायक पर पुलिस के कामकाज में बाधा डालने का आरोप लग रहा है तो दूसरी ओर इस मामले में अब पुलिस की ओर से सफाई का भी लोगों को इंतजार है। अब देखना है देर रात की इस तना तनी का वीडियो सामने आने के बाद आगे सरकार क्या एक्शन लेते है।
बिहार में हावी अफरशाही
विधायक और पुलिस अधिकारी के साथ हुई बहसबाजी से साफ पता चलता है कि बिहार में किस हद तक अफरशाही हावी है। एक जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस अधिकारी कितना रौब अंदाज में बहस कर रहा है। इतना हीं नहीं पुलिस अधिकारी विधायक से ही लिखित में मांग रहा है कि लिख कर दे दीजिए, नहीं आयेंगे। इससे आप खुद समझ सकते हैं कि बिहार में आम जनता के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा रहता होगा। कहने को तो बिहार में सुशासन की सरकार है कि लेकिन कोई भी अधिकारी जनप्रतिनिधि को सुनने को तैयार नहीं है और इस तरह के मामले हर रोज सामने आते रहते हैं।
ये भी पढ़ें..जदयू कार्यकारिणी की बैठक कल, CM नीतीश दिल्ली के लिए रवाना, कई चर्चाएं हुई तेज