बिहार के 104 पुलिसकर्मियों का रुका वेतन, 990 केसों की जांच में लफड़ा, जानिए मामला

By Aslam Abbas 151 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार पुलिस ने तबादले के बाद 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। इसके कारण 990 मामलों की जांच में बाधा आ रही है। पूर्वी चंपारण में पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार एसपी द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि 104 पुलिसकर्मियों ने अपने स्थानांतरण के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपी, जिससे 990 मामलों की जांच प्रभावित हुई। उनके वेतन रोक दिए गए हैं।

सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर संबंधित पुलिसकर्मियों को केस फाइल सौंपने के लिए कहा गया है। जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसा पाया गया कि 990 मामलों में जांच अधर में लटकी हुई है, क्योंकि तत्कालीन 104 जांच अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया और उन्होंने अपने रिलीवर को फाइलें नहीं सौंपी। इससे पहले गोपालगंज जिले में 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर उनके स्थानांतरण के बाद भी केस फाइल अपने रिलीवर को नहीं सौंपने के लिए केस दर्ज किए गए थे।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मियों पर 990 केस लंबित हैं। कई अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक मामलों का प्रभार संबंधित थाने में पदस्थापित अधिकारियों को नहीं सौंपा है। एसपी ने सभी अनुसंधानकर्त्ताओं को 24 घंटे के अंदर केस का प्रभार देने और लंबित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया है।

स्वर्ण प्रभात के तरफ से स्पष्ट किया गया है कि जिले में बड़ी संख्या में केस लंबित होने की वजह तबादला होने के बाद भी केस का प्रभार न सौंपना भी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर लंबित मामलों का निपटारा नहीं किया जाएगा तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश आज अररिया में, जिले को मिल सकता है मेडिकल कॉलेज, सूबे के पहले रोबोटिक्स लैब का भी..

Share This Article