Bihar Politics: ‘बुलडोजर एक्शन रोक दीजिए’, डिप्टी CM सम्राट चौधरी से झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी की खुली अपील

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
डिप्टी CM सम्राट चौधरी और झारखंड मंत्री इरफान अंसारी की मुलाकात
Highlights
  • • बिहार में बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासी विवाद • झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी की सम्राट चौधरी से अपील • ‘UP मॉडल बिहार में नहीं चलेगा’—सीधा संदेश • सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा राजनीतिक तापमान • विवाह समारोह बना राजनीतिक मंच

बिहार की राजनीति में बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासी बहस लगातार तेज होती जा रही है। डिप्टी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी के पदभार संभालने के बाद राज्य में जारी प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर विपक्ष पहले से ही हमलावर है। अब इस मुद्दे पर झारखंड सरकार के एक बड़े मंत्री ने भी खुलकर बयान देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से सीधे तौर पर अपील की है कि वे बिहार में बुलडोजर एक्शन को रोकें और उत्तर प्रदेश की नकल न करें। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बिहार की राजनीति में नए विवाद को जन्म दे रहा है।

Bihar Politics: बुलडोजर एक्शन को लेकर विपक्ष का लगातार हमला

सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद से ही बिहार में अवैध निर्माण, अतिक्रमण और अपराध से जुड़े मामलों में कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिल रही है। विपक्षी दलों का आरोप है कि बिहार सरकार उत्तर प्रदेश मॉडल को अपनाते हुए बुलडोजर की राजनीति कर रही है।

राजद, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पहले ही इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठा चुके हैं। विपक्ष का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई होनी चाहिए, न कि डर और शक्ति प्रदर्शन के तौर पर बुलडोजर का इस्तेमाल।

Bihar Politics: कौन हैं इरफान अंसारी और क्या कहा उन्होंने?

इस पूरे विवाद में अब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की एंट्री हो गई है। इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ एक तस्वीर साझा की है और उस तस्वीर के साथ लंबा संदेश लिखा है।

उन्होंने बताया कि यह मुलाकात झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह के दौरान हुई। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत हुई।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-politics-tejashwi-yadav-missing-poster-bjp/

Bihar Politics: ‘बुलडोजर की भाषा नहीं, भाईचारे की भाषा अपनाइए’

Bihar Politics: ‘बुलडोजर एक्शन रोक दीजिए’, डिप्टी CM सम्राट चौधरी से झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी की खुली अपील 1

अपने पोस्ट में इरफान अंसारी ने लिखा—

“इस अवसर पर मैंने उनसे स्पष्ट रूप से कहा—
‘बुलडोज़र की भाषा नहीं, भाईचारे और संवाद की भाषा अपनाइए।’
आपके और मेरे पिताजी ने साथ मिलकर काम किया है। हमारे बीच पुराना पारिवारिक और राजनीतिक संबंध रहा है।”

इरफान अंसारी ने आगे लिखा कि वे झारखंड में समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं और सम्राट चौधरी से भी यही अपेक्षा रखते हैं कि वे बिहार में जोड़ने की राजनीति करें, तोड़ने की नहीं।

Bihar Politics: ‘UP मॉडल बिहार में नहीं चलेगा’

इरफान अंसारी ने अपने बयान में साफ शब्दों में कहा कि—

“उत्तर प्रदेश की नकल बिहार में नहीं चलेगी।
बिहार के लोग ऐसी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करते।
सद्भाव, संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द से ही देश आगे बढ़ेगा।”

उनका यह बयान सीधे तौर पर यूपी में हो रहे बुलडोजर एक्शन की ओर इशारा करता है, जिसे लेकर पहले से ही देशभर में राजनीतिक बहस चल रही है।

Bihar Politics: राजनीतिक मंच बना विवाह समारोह

यह पूरी बातचीत उस समय सामने आई, जब झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के विवाह समारोह में देशभर के कई बड़े राजनीतिक चेहरे एक मंच पर मौजूद थे।

मंगलवार को दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन समारोह में—
• कई राज्यों के राज्यपाल
• केंद्रीय मंत्री
• मुख्यमंत्री
• भाजपा, कांग्रेस और झामुमो (JMM) सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता

शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी और इरफान अंसारी की मुलाकात हुई, जिसने अब राजनीतिक रूप ले लिया है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Politics: सम्राट चौधरी की चुप्पी और सियासी संदेश

फिलहाल इस पूरे बयान और सोशल मीडिया पोस्ट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में और तूल पकड़ सकता है।

एक तरफ जहां सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखा रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष और अब पड़ोसी राज्य के नेता इसे संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द से जोड़कर देख रहे हैं।

Bihar Politics: क्या बढ़ेगा बुलडोजर राजनीति का विवाद?

इरफान अंसारी का बयान यह साफ करता है कि बिहार में बुलडोजर एक्शन सिर्फ राज्य की राजनीति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय राजनीतिक बहस का हिस्सा बनता जा रहा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव और तेज हो सकता है।

Bihar Politics: आगे की सियासत पर टिकी निगाहें

अब देखने वाली बात यह होगी कि सम्राट चौधरी इस अपील पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और बिहार सरकार अपनी कार्रवाई को किस तरह आगे बढ़ाती है। साथ ही, विपक्ष इस मुद्दे को कितना बड़ा राजनीतिक हथियार बनाता है, यह भी आने वाले समय में साफ होगा।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article