पटना के होटल मौर्या में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक ने बिहार की राजनीति में बड़ा संकेत दे दिया है। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी के बीच संगठन को लेकर एक अहम फैसला लिया गया, जिसने आरजेडी के भविष्य की दिशा लगभग साफ कर दी है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमति बनी, जिससे पार्टी में नेतृत्व हस्तांतरण की प्रक्रिया औपचारिक रूप लेती दिख रही है।
- Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी
- Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – तेजस्वी को मिली नई जिम्मेदारी
- Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – अनुशासन और संगठन पर फोकस
- Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – एक्शन मोड में तेजस्वी
Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस अहम बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए। तेजस्वी यादव के साथ संजय यादव की मौजूदगी भी चर्चा में रही। बैठक स्थल होटल मौर्या में सुबह से ही सियासी सरगर्मियां तेज रहीं और पार्टी के भीतर बड़े फैसलों को लेकर हलचल साफ नजर आई।
इस बैठक में देश के 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और करीब 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। बाहर से आए सभी नेताओं को होटल मौर्या में ही ठहराया गया, जहां लगातार राजनीतिक मंथन चलता रहा।
यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/bihar-politics-rjd-internal-clash-2026/
Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – तेजस्वी को मिली नई जिम्मेदारी

बैठक के दौरान भोला यादव ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर मौजूद नेताओं ने सहमति जताई और अंततः इसे मंजूरी दे दी गई। हालांकि औपचारिक घोषणा से पहले ही यह तय माना जा रहा था कि संगठन की कमान अब युवा नेतृत्व को सौंपी जाएगी।
उम्र और स्वास्थ्य कारणों से लालू प्रसाद यादव का सक्रिय राजनीति से धीरे-धीरे दूरी बनाना और संगठनात्मक जिम्मेदारियों का हस्तांतरण इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी के भीतर इसे सियासी विरासत के व्यवस्थित हस्तांतरण के तौर पर देखा जा रहा है।
Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – पहले से निर्णायक भूमिका
भले ही अब तक आधिकारिक पद की घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन वास्तविकता यह है कि तेजस्वी यादव लंबे समय से पार्टी के अहम फैसलों में निर्णायक भूमिका निभा रहे थे। संगठनात्मक रणनीति, चुनावी तैयारी और राजनीतिक दिशा तय करने में उनका दखल लगातार मजबूत हुआ है। यही वजह है कि पार्टी के भीतर उन्हें भविष्य के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था।
Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – अनुशासन और संगठन पर फोकस
बैठक में उन नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई, जिन पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप लगे थे। सूत्रों के मुताबिक, इस मुद्दे पर सख्त और ठोस फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही संगठन को नए सिरे से खड़ा करने, बड़े फेरबदल और जमीनी स्तर पर मजबूती की रणनीति पर भी विस्तार से मंथन हुआ।
Bihar Politics RJD National Executive Meeting 2026 – एक्शन मोड में तेजस्वी
विदेश यात्रा से लौटने के बाद तेजस्वी यादव पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने पटना स्थित अपने आवास पर लगातार बैठकें की थीं, जिनमें संगठन विस्तार, राज्य की राजनीति और आगामी बिहार दौरे की रणनीति पर चर्चा हुई। पार्टी के भीतर इसे नए नेतृत्व की सक्रिय शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
हालिया विधानसभा चुनाव में सीमित सफलता के बाद राजद में जो सियासी बेचैनी दिख रही थी, यह फैसला उसे एक नई दिशा देने की कोशिश के तौर पर माना जा रहा है।
Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

